Home Breaking News गाजियाबाद में जीजा-साले ने ही लगा दिया ट्रांसपोर्ट कंपनी को लगाया करोड़ों का चूना, जानिए क्या है पूरा मामला
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

गाजियाबाद में जीजा-साले ने ही लगा दिया ट्रांसपोर्ट कंपनी को लगाया करोड़ों का चूना, जानिए क्या है पूरा मामला

Share
Share

गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से सेवा लेकर जीजा-साले ने करोड़ों की रकम हड़प ली। आरोप है कि जब उनसे रकम वापस मांगी गई तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

कविनगर के आई-ब्लाक में मां वैष्णों ट्रांसपार्ट कंपनी चलाने वाले अमित सिंघल का कहना है कि वर्ष 2018 में उनकी मुलाकात राजीव सिंघल से हुई थी। राजीव सिंघल की कविनगर में ही श्री गणपति आयल ट्रेडर्स के नाम से फर्म है। 30 अप्रैल 2018 से राजीव ने उनकी ट्रांसपोर्ट सेवा लेनी शुरू कर दी थी। इसके बाद राजीव ने वर्ष 2019 में अपने साले अनुराग जैन से परिचय कराया जो जैन ब्रदर्स आयल ट्रेडर्स नाम से फर्म चलाते हैं।

पीएम मोदी को पापुआ न्यू गिनी और फिजी ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से किया सम्मानित

तीनों ने रोक लिए करोड़ो रुपये 

अनुराग ने उनकी ट्रांसपोर्ट कंपनी से मई 2019 में काम लेना शुरू कर दिया। अमित का कहना है कि कुछ समय बाद ही राजीव ने अपने दूसरे साले चिराग जैन से मुलाकात कराई और अगस्त 2020 से चिराग ने भी उनके ट्रांसपोर्ट से काम लेना शुरू कर दिया। आरोप है कि तीनों ने ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर उनकी रकम रोक ली और तीनों पर करोड़ों रुपये बकाया हो गए।

तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

अमित का कहना है कि राजीव पर करीब 1.93 करोड़ रुपये, अनुराग पर करीब 1.06 करोड़ रुपये और चिराग पर करीब 51.17 लाख बकाया हो गए। सभी ट्रांसपोर्ट सेवा जीएसटी के बिल के आधार पर दी गई। आरोप है कि इनमें लगने वाले टैक्स को भी आरोपितों ने ले लिया। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर मामले में तीन आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

See also  प्रदर्शन करने पर उग्रता दिखाने पर पुलिस ने भांजी लाठी, कई हिरासत में
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...