Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में प्लंबर और इलेक्ट्रिशियन ने बुजुर्ग को लोहे की राड और डंडे से पीटा
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में प्लंबर और इलेक्ट्रिशियन ने बुजुर्ग को लोहे की राड और डंडे से पीटा

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विक्ट्री वन अमारा सोसायटी में एयरफोर्स से सेवानिवृत बुजुर्ग के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित बुजुर्ग ने मामले की शिकायत बिसरख कोतवाली पुलिस से की है। मामला बुधवार रात का है। पीड़ित ने मेंटेनेंस कर्मचारी व सुरक्षा गार्डों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

2020 में एयरफोर्स से हुए थे रिटायर

मिली जानकारी के मुताबिक, सोसायटी के ए-1205 में प्रताप सिंह दहलान एयरफोर्स में वारेंट आफिसर की पोस्ट के 2020 में सेवानिवृत हुए हैं। सेवानिवृत होने के पश्चात वह अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा वेसट की विक्ट्री वन अमारा सोसायटी में रह रहे हैं। पीड़ित के बेटे प्रशांत दहलान ने बताया कि ए टावर में उनका फ्लैट टाप फ्लोर पर है। टावर के ऊपर टंकी का पानी ओवर फ्लो हो रहा था।

इलेक्ट्रिशियन व प्लंबर ने किया लाठी डंडों से हमला

पिछले दिनों वर्षा की वजह से फ्लैट में सीलन भी आ गई थी। जिसकी शिकायत उनके पिता ने टावर के नीचे तैनात सुरक्षा गार्ड से जाकर की। सुरक्षा गार्ड की सूचना पर वहां इलेक्ट्रिशियन व प्लम्बर आ गए। पीड़ित बुजुर्ग ने टंकी का पानी ओवर फ्लो होने व फ्लैट में सीलन आने पर अपनी नाराजगी जताई। कहासुनी होने के पश्चात बुजुर्ग सोसायटी के बाहर एक दुकान पर चले गए। पीड़ित के बेटे ने बताया कि बाहर निकलते ही इलेक्ट्रिशियन व प्लंबर ने उनपर लाठी डंडों से हमला कर दिया।

घटना के वक्त घर पर नहीं थे प्रशांत 

आरोप है कि उन्होंने सोसायटी के गेट पर सुरक्षा में तैनात गार्डों से भी मदद मागी, लेकिन गार्डों ने भी उनकी मदद करने के बजाय मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह आरोपितों से अपने आपकों बुजुर्ग मुक्त कराने में कामयाब हुए। प्रशांत के मुताबिक उनके पिता का घटना स्थल पर चश्मा गिर गया था।

See also  बुजुर्ग से मारपीट मामले में उमेद पहलवान पर लगेगा एनएसए किया था भ्रामक फेसबुक लाइव

वे अपने फ्लैट से दोबारा चश्मा लेने के लिए चले गए। एक बार फिर गार्डों संग आरोपितों ने बुजुर्ग की लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिस समय घटना घटी प्रशांत घर पर नहीं थे। सूचना मिलने पर प्रशांत सोसायटी पहुंचे। जिसके पश्चात उन्होंने सूचना पुलिस को दी।

पुलिस आते ही आरोपित प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन व सुरक्षा गार्ड मौंके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। वहीं घटना के बाद से सोसायटी के लोगों में आक्रोश है। बुजुर्ग के सिर, कमर, हाथ व पैर पर गंभीर चोट आई है। बुजुर्ग की पिटाई पर सोसायटी के लोगों ने भी नाराजगी जताई है।

सोसायटी के लोगों ने क्या कहा?

सोसायटी के लोगों का आरोप है कि सोसायटी के लोग हर रोज मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, बिजली, लिफ्ट के लिए संघर्ष करते रहते हैं। रखरखाव के नाम पर बिल्डर द्वारा मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है। उसके बाद भी सोसायटी में मूलभूत सुविधाओं की कमी है।

पूर्व में इसकी कई बार लिखित व मौखिक शिकायत ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से की जा चुकी है, लेकिन अधिकारी भी उदासीन बने हुए हैं। यदि कोई सोसायटीवासी मेंटेनेंस के खिलाफ आवाज उठाता है तो मेंटेनेंस उसके साथ झगड़ा करने को उतारू रहता है। सोसायटी के लोगों ने भी आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग कोतवाली पुलिस से की है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...