ग्रेटर नोएडा में युवक द्वारा युवती को प्रेमजाल में फंसाने का मामला सामने आया है। दादरी में धर्म छिपाकर एक युवक युवती के साथ लिव-इन में रहने लगा। सोमवार को दोनों शादी करने की तैयारी में थे। रविवार को युवती को पता चला कि युवक दूसरे धर्म से है तो उसने लोगों को बताया। जिसके बाद हंगामा मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
एक ही कंपनी में करते थे काम
उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली युवती ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करती है। उसके साथ दादरी का एक युवक भी नौकरी करता था। युवक ने अपना नाम आशीष बताया और दोनों एस्कॉर्ट कॉलोनी में किराये पर लिव इन में रहने लगे। लंबे समय तक युवक अपने बारे में कुछ बताने से भी ऐतराज करता रहा। दोनों के बीच संबंध बेहतर होते चले गए जिसके बाद युवती शादी करने के लिए भी राजी हो गई।
शादी से एक दिन पहले हुआ खुलासा
सोमवार को दोनों शादी करने की तैयारी में थे, लेकिन रविवार को युवती को पता चला कि युवक दूसरे समुदाय से है। उसका नाम हसीन सैफी है। इसको लेकर दोनों में झगड़ा हुआ तो मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। हंगामा बढ़ता देख लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी।
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन के मामले के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी और महिला से पूछताछ की जा रही है।