ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में दिन-प्रतिदिन दबंगों की दबंगई बढ़ती ही जा रही है। सूत्रों के मुताबिक हाल ही में एक ऐसा ही मामला ग्रेटर नोएडा के क़स्बा जेवर से आया है जहां पर ठेके के सेल्समैन को शराब की बोतल के पैसे मांगना भारी पड़ गया है, आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
ये है पूरा मामला
शराब की बोतल के पैसे मांगने पर तीन दबंग युवकों ने ठेके के सेल्समैन के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया है। भीड़ होता देखकर तीनों आरोपी सेल्समैन को अंजाम भुगतने की धमकी देकर फरार हो गए। जेवर कस्बे में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन दीपक शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 11 अक्टूबर की रात्रि को वह तथा उसका साथी सत्येंद्र शराब के ठेके के भीतर बैठे हुए थे। इस दौरान राहुल पुत्र हरिश्चंद्र व उसका भाई अनिल ठेके पर आए और शराब की बोतल मांगी। उन्होंने जब बोतल की एवज में पैसे मांगे तो दोनों गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर इन्होंने अपने साथी सतीश को भी मौके पर बुला लिया। तीनों लोगों ने सतेंद्र को ठेके से बाहर निकाल कर लाठी डंडों से उसके साथ मारपीट की।
मारपीट में सत्येंद्र को गंभीर चोटे आई। इस दौरान आस पड़ोस के लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद तीनों दबंग युवक भविष्य में अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। मारपीट में घायल हुए सतेंद्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि तीनों युवकों की तलाश की जा रही है।