Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में प्रिंसिपल ने सातवीं के छात्र डंडे से की बेरहमी से पिटाई, शरीर पर दिखे निशान
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में प्रिंसिपल ने सातवीं के छात्र डंडे से की बेरहमी से पिटाई, शरीर पर दिखे निशान

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। थाना जारचा क्षेत्र के एसएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने सातवीं कक्षा के छात्र की पिटाई कर दी। पिटाई के कारण छात्र को काफी चोटें आई हैं। छात्र के पिता ने थाना जारचा में प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अभिभावकों में इस घटना को लेकर काफी रोष व्‍याप्‍त है। दबी जुबान से बच्‍चों का कहना है कि पहले भी स्‍कूल के प्रिंसिपल ने छात्रों की पिटाई की थी लेकिन तब वह घटना सार्वजनिक नहीं हेा पाई थी।

शरीर पर चोट के निशान देख पिता ने लिखाया मुकदमा

ग्राम कैमराला दादरी निवासी सुधीर भाटी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनका बेटा एसएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता है। बीते 11 अक्टूबर को वह स्कूल गया था, दोपहर के समय जब वह स्कूल से लौटा तो उसके शरीर पर चोट के निशान थे। परिजनों ने जब उससे चोट के बारे में पूछा तो उसने बताया कि स्कूल के प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह देवा ने उसकी डंडे से पिटाई की है। यह जानकारी मिलते ही परिजनों में आक्रोष का होना स्‍वाभाविक था, और उन्‍होंने इस घटना को लेकर थाना जारचा में प्रधानाचार्य के खिलाफ रिपोर्ट लिखवा दी।

भूमाफियाओं द्वारा फर्जी दस्तावेज से मठ मंदिरों पर कब्जे का आरोप

प्रधानाचार्य ने पिटाई करने के बाद दी थी धमकी

हालांकि प्रधानाचार्य ने पिटाई करने के बाद धमकी दी थी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो वह दोबारा उसकी और पिटाई करेगा। जब अभिभावक को पता चला और बच्‍चे के पिता सुधीर भाटी ने इस संबंध में प्रधानाचार्य से बात की तो वह उन पर ही भडक़ उठा। उसके बाद उन्होंने थाना जारचा में प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। स्कूल में प्रधानाचार्य द्वारा की गई पिटाई से छात्र बुरी तरह से सहमा हुआ है। अन्‍य अभिभावकों में भी घटना को लेकर रोष है।

See also  खुशखबरी: ग्रेटर नोएडा में बन रहा खूबसूरत skywalk, यहां के लोगों को मिलेगा डबल फायदा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...