Home Breaking News हरदोई में ट्रेन आगे कूदकर युवक-युवती ने दी जान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हरदोई में ट्रेन आगे कूदकर युवक-युवती ने दी जान

Share
Share

शाहाबाद । आंझी-शाहाबाद रेलवे स्टेशन के निकट नगरिया मोड़ रेलवे फाटक के पास प्रेमी युगल ने रविवार की देर रात ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस ने दोनों की पहचान कराकर परिवार वालों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिवारवाले मौके पर पहुंच गए।

ग्राम नगला भगवान के हर्षित दीक्षित सेना में भर्ती की तैयारियां कर रहा था। जबकि शाहाबाद कस्बे के मुहल्ला खत्ता जमाल की मीनू कश्यप की मां का निधन हो गया था, जिसके बाद से वह अपने ननिहाल नगला भगवान में रहने लगी थी। जैसा कि बताया गया कि हर्षित और मीनू कश्यप के बीच में एक वर्ष से प्रेम चल रहा था। धीरे-धीरे पूरे गांव को इसकी जानकारी हो गई।

दोनों अलग-अलग धर्म के थे, इसलिए परिवारवाले शादी के लिए तैयार नहीं हुए। रविवार की रात लगभग 12 बजे मीनू ने अपनी नानी से शौच जाने की बात कही और घर से निकल गई। हर्षित भी घर से रात में निकला। देर रात तक जब मीनू घर नहीं पहुंची तो परिवारवालों ने उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला और पानी की बोतल एक पेड़ के नीचे रखी मिली।

मीनू के मामा सियाराम ने डायल 112 पुलिस को फोन कर जानकारी दी। दोनों गांव से पैदल ही नगर मोड़ फाटक पर आए और ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। डायल 112 पुलिस मीनू की तलाश में निकली और रेलवे फाटक के गेटमैन ने पुलिस को दो लोगों के ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की पहचान कराई। पूरे मामले की जानकारी जीआरपी को दी गई।

See also  मतगणना के दौरान पुन: सक्रिय होगा कांग्रेस का कंट्रोल रूम, पार्टी पदाधिकारियों की हुई लंबी चर्चा

जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रेम प्रसंग में युवक व युवती ने जान दी है। परिवारवालों ने बताया कि छह मई को हर्षित के बड़े भाई की शादी है। घर पर शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन अचानक हुई घटना से परिवार में मातम छा गया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...