Home Breaking News हरदोई में हिस्ट्रीशीटर बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट, ईंट से कूच कर की हत्या, इस बात से था नाराज
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हरदोई में हिस्ट्रीशीटर बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट, ईंट से कूच कर की हत्या, इस बात से था नाराज

Share
Share

हरदोई : कोतवाली क्षेत्र के भट्टापुरवा में बेटे शराब पीने से रोकने पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर पिता की हत्या कर दी. आरोपी हिस्ट्रीशीटर है. उस पर पहले से ही 4 मुकदमे दर्ज हैं. वारदात के बाद से आरोपी फरार हो गया. परिजनों ने पुलिस को घटना की तहरीर दे दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है.

भट्टापुरवा के रहने लाले 52 वर्षीय सुनील गुप्ता उन्नाव बस अड्डे के पास छोला-भटूरा का ठेला लगाते थे. बुधवार रात लगभग 10:15 बजे घर पहुंचे. कुछ देर बाद उनका बेटा कुलदीप गुप्ता उर्फ कुल्ली नशे में घर पहुंचा. इस पर वह शराब पीने पर नाराजगी जताने लगे. उन्होंने बेटे को फटकार भी लगा दी. इससे कुलदीप पिता से उलझ गया. वह उनसे झगड़ने लगा.

इसके बाद गुस्से में आकर उसने घर के बाहर पड़ी ईंट से पिता के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. इससे सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए. वह वहीं गिर पड़े. चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. आनन-फानन में सुनील में एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. वहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र सिंह, सीओ सिटी अंकित मिश्रा मौके पर पहुंचे. परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाद-विवाद के दौरान बेटे ने पिता की हत्या कर दी. तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आरोपी को जल्द पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

See also  ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने सर्राफा की दुकान में चोरी करने वाले बदमाश को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...