Home Breaking News कानपुर देहात में चौकी बुला सिपाही ने दोस्त संग लूटी युवती की इज्जत, हिरासत में अभियुक्त
Breaking Newsअध्यात्मउत्तरप्रदेशराज्‍य

कानपुर देहात में चौकी बुला सिपाही ने दोस्त संग लूटी युवती की इज्जत, हिरासत में अभियुक्त

Share
Share

कानपुर देहात। शिकायत करने चौकी में आई युवती को बहलाकर सिपाही ने दुष्कर्म किया और उसके दोस्त ने भी उसकी अस्मत लूट ली। सिपाही ने शादी करने का झांसा देकर उसे चुप कराया और धमकाया। मामला संज्ञान में आने के बाद रसूलाबाद थाना पुलिस ने मंगलपुर थाने में तैनात आरोपित सिपाही और उसके दोस्त पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित सिपाही व युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

पीड़ित युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि इटावा के बकेवर निवासी सिपाही दिलीप कुमार तीन वर्ष पहले रसूलाबाद के तिस्ती चौकी में तैनात था। उसकी तैनाती के दौरान वह एक मामले में चौकी में शिकायत करने गई थी। चौकी में मिले सिपाही दिलीप कुमार ने बातचीत के बाद उसका मोबाइल नंबर ले लिया था और उससे बात करनी शुरू कर दी थी।

आरोप लगाया है कि कुछ दिनों के बाद सिपाही ने उसे बुलाया और उससे दुष्कर्म किया। उसने शिकायत करने की बात कही तो शादी कर लेने का वादा करते हुए उसे चुप करा दिया। कुछ दिनों बाद में सिपाही दिलीप के साथी  विशाल ने भी उससे दुष्कर्म किया। वह काफी रोयी और गिड़गिड़ाई लेकिन सिपाही शादी का झांसा देकर बरगलाता रहा। कुछ दिनों के बाद सिपाही दिलीप का तबादला हो गया तो वह शादी करने से मुकर गया। अधिक दबाव डाला तो उसे धमकाना शुरू कर दिया।

मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद रसूलाबाद थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।रसूलाबाद पुलिस ने आरोपित सिपाही दिलीप कुमार और उसके दोस्त विशाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। सीओ रसूलाबाद आशापाल सिंह ने बताया कि आरोपित सिपाही समेत दो पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

See also  विदेशी युवक की कोशिश हुई नाकाम , एटीएम से छेड़छाड़ की सारी घटना हुई सीसीटीवी में कैद , गार्ड की सतर्कता से चोरी से पहले पुलिस ने दबोचा ।
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...