Home Breaking News लखनऊ में बेटे की लाश के ऊपर मां ने फांसी-लगाई: जहां बेटा मरा था, वहीं पेड़ में फंदा लगाकर जान दे दी, शक के घेरे में पति
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

लखनऊ में बेटे की लाश के ऊपर मां ने फांसी-लगाई: जहां बेटा मरा था, वहीं पेड़ में फंदा लगाकर जान दे दी, शक के घेरे में पति

Share
Share

लखनऊ। बंथरा के भौंकापुर गांव में बुधवार दोपहर हुई रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात में बेटे की हरकत से नाराज 32 वर्षीय अनीता ने अपने 12 साल के बेटे अमितेश को इतना अधिक पीटा की उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने खुद फांसी लगा ली। अनीता ग्राम पंचायत सदस्य भी थी।

दरअसल, बेटा सुबह घर से बिना बताए चला गया था। कई घंटों तक अनीता और आस पड़ोस के लोग उसकी खोजबीन करती रहीं। बाद में उसे पता चला कि बेटा गांव के बाहर तालाब में नहा रहा है। क्रोधित होकर वह पहुंची। बेटे को तालाब से निकाला उसे खींचकर एक बाग में ले गई। जहां उसे जमकर पीटा। पिटाई से बेटे की मौत हो गई तब अनीता ने खुद फांसी लगा ली।

कुछ देर बाद ग्रामीणों ने जब अनीता का शव फंदे पर लटका देखा तो उन्होंने उसके पति मनोज यादव को सूचना दी। एसीपी कृष्णानगर विनय द्विवेदी, इंस्पेक्टर बंथरा और फोरेेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। मौके से बरामद अनीता का मोबाइल फोन भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उसकी तफ्तीश कर रही है।

एडीसीपी दक्षिणी शशांक सिंह ने बताया कि घटना से संबंधित हर बिंदु की जांच की जा रही है। मनोज से पूछताछ में पता चला कि घर में सब सामान्य था। हां पत्नी कभी कभार गुस्सा बहुत करती थी।

मनोज ने बताया कि बेटा कक्षा सात में पढ़ता था। मनोज के मुताबिक पत्नी से सुबह खाना बनाया था। खाना खाने के बाद वह रोजाना की तरह काम पर फैक्ट्री चला गया था। बेटे और पत्नी के अलावा घर में मनोज की दो बेटियां एक 13 साल की संध्या और चार साल की आराध्या है।

See also  कहा- अघोषित नाकाबंदी कर रहा ड्रैगन, जानें पूरा मामला, नेपाल में व्यापारियों ने चीन के खिलाफ खोला मोर्चा

पेड़ से लटका था अनीता का शव, नीचे मृत पड़ा था बेटा

पुलिस के मुताबिक, अनीता का शव पेड़ से फंदे पर लटका था, जबकि उसके बेटे का शव नीचे पड़ा था। बेटे के शरीर पर सिर्फ अंडरवियर थी। ऊपर कोई कपड़ा नहीं था। अनीता के पैर बेटे के पेट से छू रहे थे।

गले में कसाव के निशान

एसीपी ने बताया कि अमितेश के गले में कसाव के निशान थे। आशंका है कि मारपीट के दौरान अनीता ने दुपट्टे से बेटे का गला कसा, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद अनीता ने भी फांसी लगा ली। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...