नोएडा। कोतवाली सेक्टर-63 क्षेत्र के छिजारसी कॉलोनी में रहने वाली एक महिला के सिर पर ईंट मारकर उसके पति ने हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में लेकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
सेंट्रल जोन की डीसीपी सुनीति ने बताया कि सेक्टर-63 क्षेत्र के छिजारसी कॉलोनी की रीमा उर्फ प्रतिभा गिरी उम्र 27 वर्ष को उसके पति हरेंद्र गिरी मूल निवासी जिला फैजाबाद ने सोमवार की देर रात सोते समय सिर पर ईंट मार दिया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया, जहां पर मंगलवार दोपहर महिला की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि महिला का पति हरेंद्र गिरी शराब पीने का आदी है। महिला शराब पीने को लेकर विरोध करती थी। इस बात को लेकर दोनों में विवाद रहता था।
सोमवार दोपहर को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं के ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है।