नोएडा के एक नामी स्कूल के फुटबॉल कोच को बदमाशों ने बंधक बनाकर कार व मोबाइल फोन लूट लिया। पुलिस की गाड़ी को देखकर कोच ने चलती कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस लूट की इस घटना को संदिग्ध बता रही है।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य का किसानों के बिजली बिल को लेकर आया बड़ा बयान
दैनिक जैन युग अपार्टमेंट वसुंधरा एंक्लेव नई दिल्ली निवासी ईशान पुत्र संजीव ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह 18 अक्टूबर की रात्रि को सेक्टर-129 में अपनी ऑल्टो कार में बैठा हुआ था। इस दौरान दो युवक जबरन उसके कार में बैठ गए। एक युवक ने उसे अपने कब्जे में कर लिया जबकि दूसरा ड्राइविंग सीट पर बैठकर कार को चलाने लगा। ईशान के मुताबिक कुछ आगे जाकर उसे सडक़ किनारे एक पुलिस की गाड़ी दिखाई दी जिसके बाद वह बदमाश के चंगुल से छूटकर चलती कार से कूद गया। पीडि़त के अनुसार बदमाश उसका पर्स, मोबाइल फोन व कार को लूट कर ले गए हैं।