Home Breaking News नोएडा में अपने ही बैंक के 28 करोड़ रूपए डकारने वाला बैंक मैनेजर बन गया पहेली, पुलिस भी हुई फेल
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में अपने ही बैंक के 28 करोड़ रूपए डकारने वाला बैंक मैनेजर बन गया पहेली, पुलिस भी हुई फेल

Share
Share

नोएडा शहर में स्थित एक बैंक का मैनेजर नोएडा कमिश्नरी पुलिस के लिए पहेली बन गया है। नोएडा के सेक्टर-22 में स्थित साउथ इंडियन बैंक का सहायक मैनेजर राहुल शर्मा अपने ही बैंक के 28 करोड़, 7 लाख रूपए डकारने के बाद तीन महीने से फरार है। नोएडा पुलिस फरार बैंक मैनेजर को तलाश करने का केवल दावा कर रही है। नोएडा पुलिस ने बैंक मैनेजर के कुछ जानकारों के बैंक खातों में चार करोड़ रूपए फ्रीज कराए हैं, किन्तु नोएडा के इस नटवरलाल बैंक मैनेजर का कहीं कुछ अता-पता नहीं है।

दिसंबर में खुला था मामला

आपको बता दें कि 19 दिसंबर 2023 को नोएडा के सेक्टर-24 थाने में नोएडा स्थित साउथ इंडियन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रैनजीत आर नारायण ने एक FIR दर्ज कराई थी। FIR में आरोप है कि नोएडा के सेक्टर-22 में स्थित साउथ इंडियन बैंक के सहायक प्रबंधक राहुल शर्मा ने अपने ही बैंक से निकालकर 28 करोड़ 7 लाख रूपये अपनी पत्नी भूमिका शर्मा तथा अपनी मां सीमाा शर्मा के खातों में ट्रांसफर करके बड़ी ठगी कर ली है। नोएडा शहर में हुई इस बड़ी ठगी को लगभग तीन महीने हो गए हैं। अब तक नोएडा पुलिस बैंक मैनेजर राहुल शर्मा को तलाश नहीं कर पाई है। नोएडा कमिश्नरी पुलिस बस यही बोल रही है कि बैंक मैनेजर राहुल शर्मा की रात दिन तलाश कर रही है।

नोएडा के सेक्टर-27 में है घर

अपने ही बैंक के 28 करोड रूपए डकारने वाला बैंक मैनेजर राहुल शर्मा मूलरूप से हरियाणा के रोहतक जिले का रहने वाला है। बैंक में हुई ठगी की FIR दर्ज होने तक राहुल शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ नोएडा के सेक्टर-27 में रह रहा था। शनिवार को नोएडा पुलिस ने बताया है कि राहुल शर्मा ने जिन बैंक खातों में अपने बैंक की रकम ट्रांसफर की थी उनमें से आधा दर्जन खातों में जमा 4 करोड़ रूपए को पुलिस ने बैंक के खातों में ही फ्रीज करा दिया है। नोएडा का यह नटरवरलाल बैंक मैनेजर नोएडा पुलिस के लिए अभी तक एक पहेली बना हुआ है। क्या बैंक मैनेजर राहुल शर्मा पकड़ा जाएगा या वह देश छोडक़र विदेश में भाग गया है ? इस प्रश्न का जवाब अभी तक नोएडा पुलिस के पास नहीं है।

See also  खुश रहेंगे तो बूस्ट होगी इम्यूनिटी, इस तरह होगी लंबी उम्र
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...