नोएडा। दोस्ती का प्रस्ताव स्वीकार न करने पर नाराज हुए एक युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। युवती ने मामले की शिकायत सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस से की है। कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती पर्थला कालोनी में परिवार के साथ रहती है।
पड़ोस का अरुण कुमार मौर्य कई दिनों से युवती को परेशान कर दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। शुक्रवार रात को जब युवती के स्वजन घर से बाहर गए थे तभी युवक मौका देख युवती के घर पहुंच गया और दोस्ती का दबाव बनाने लगा। जब युवती ने फिर से इन्कार कर दिया तो आरोपित ने उस पर चाकू से वार कर दिया और मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।
पड़ोसी युवक पर लगा किशोरी को अगवा करने का आरोप
उधर, एक अन्य मामले में नोएडा के सेक्टर-49 कोतवाली क्षेत्र के बरौला गांव स्थित एक दुकान से एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। किशोरी की बहन ने पड़ोस के युवक पर उसे अगवा करने का आरोप लगाते हुए संबंधित कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कानुपर निवासी किशोरी अपने चाचा के यहां बरौला गांव आई थी। उसकी बड़ी बहन भी चाचा के साथ रहती है। किशोरी की बड़ी बहन ने बताया कि उसकी बहन शुक्रवार शाम को बरौला गांव में अपने चाचा की दुकान पर गई थी। इसके बाद वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। किशोरी की बहन का आरोप है क शिवा नाम का युवक उसे अगवा करके ले गया है।