Home Breaking News नोएडा में ठगों का आतंक प्लॉट बेचने के नाम पर करोड़ों की ठगी तो आईपीओ में निवेश के बहाने लाखों का लगाया चूना
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में ठगों का आतंक प्लॉट बेचने के नाम पर करोड़ों की ठगी तो आईपीओ में निवेश के बहाने लाखों का लगाया चूना

Share
Share

नोएडा: उत्तर प्रदेश में नोएडा पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग और धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को प्लॉट दिलाने के नाम पर अब तक करोड़ों रुपये की चपत लगा चुका है। पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। उस पर धोखाधड़ी और 420 के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, नोएडा जैसे शहर में प्लॉट के नाम पर भोले-भाले लोग उसे लेने के लिए तुरंत तैयार हो जाते हैं, इसलिए ऐसे शातिर ठग आसानी से लोगों से लाखों-करोड़ों ऐंठ कर गायब हो जाते हैं।

थाना फेज-3 नोएडा पुलिस ने धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लॉट बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थाना फेज-3 पुलिस के पास 20 फरवरी को एक पीड़ित ने शिकायत की थी कि उसके साथ प्लॉट दिलाने के नाम पर फुरकान नाम के व्यक्ति ने धोखाधड़ी की है और उससे लाखों रुपये ठग लिए हैं। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 29 मार्च को अभियुक्त फुरकान को पूछताछ के दौरान पुलिस हिरासत में लिया गया था। जांच में पता चला की उसने जनता के लोगों के साथ प्लॉट देने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रुपये की ठगी की है। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। फुरकान पर धोखाधड़ी और धारा 420 के तहत चार अलग-अलग मामले दर्ज हैं।

See also  विधानसभा चुनाव से पहले सात चुनावी रैलियों से PM Modi उत्तराखंड में भरेंगे हुंकार, मिशन-2022 में जुटी BJP का जानिए पूरा प्लान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...