Home Breaking News नोएडा में रास्ता मांगने पर दबंगों ने दो युवकों को मारी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में रास्ता मांगने पर दबंगों ने दो युवकों को मारी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share
Share

नोएडा: ममूरा गांव में बीच रास्ते पर खड़े युवकों से रास्ता मांगने पर कूड़ा उठाने के लिए पहुंचे दिव्यांग और उसके साथी को मारपीट के बाद गोली मारने का मामला सामने आया है। घायल के परिवार का आरोप है कि आरोपियों ने पहले मारपीट की और फिर दोनों को पकड़ कर जमीन पर गिराने के बाद गोली मारी है। इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए। गोली लगने से दोनों घायल हुए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

एसीपी फर्स्ट सेंट्रल नोएडा राजीव गुप्ता ने बताया कि बुधवार रात करीब 12 बजे यह वारदात हुई। इसमें रोहित और ध्रुव नाम के युवक घायल हुए हैं। मामले में मुन्ना यादव की तरफ से शिकायत दी गई है। जिसके आधार पर ममूरा के रहने वाले आजाद उर्फ अनुम बैंसला और उसके साथियों पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। परिवार के लोगों के अनुसार, रोहित को दो गोली लगी हैं और उसका ऑपरेशन हुआ है।

रोहित के चचेरे भाई पिंटू यादव ने बताया कि उनके भाई का एक पैर पहले से खराब है। वह प्राइवेट कंपनी की तरफ से कूड़ा उठाने का काम करता है। बुधवार को भी इसी काम के लिए अपनी टीम के साथ गया था। उसके साथ मशीन ऑपरेटर ध्रुव, बबलू और विकास थे। कूड़ा उठाने के बाद वह छोटी जेसीबी लेकर जा रहे थे। इस दौरान आरोपी ने अपनी कार रास्ते में खड़ी थी। जब रोहित और उनके दोस्तों ने कार हटाने को कहा तो अनुम ने कार हटा दी, लेकिन इसके बाद अनुम के साथियों ने रोहित के साथ अभद्रता शुरू कर दी। कुछ ही देर में अनुम ने अपने साथियों को बुलाया और सभी ने मिलकर पिस्टल की बट से हमला किया।

See also  मुकेश अंबानी ने सोमनाथ महादेव का किया रुद्राभिषेक, मंदिर ट्रस्ट को दान किए 1.51 करोड़

जमीन पर लेटा कर पैर में मारी गोली

रोहित के भाई ने बताया कि आरोपियों ने मारपीट के बाद अपने साथियों की मदद से रोहित और ध्रुव दोनों को जमीन पर लिटा दिया। उनके साथी दोनों को पकड़े हुए थे। इस दौरान आरोपी ने पैर से सटाकर दोनों को गोली मारी और बाद में जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि रोहित का एक पैर पहले से खराब था। अब उसके दूसरे पैर में गोली लगी है। ऑपरेशन के बाद उसमें प्लेट डाली गई है, जिससे आगे वाले कुछ दिनों तक वह ठीक से चल नहीं पाएगा। रोहित की उम्र करीब 26 साल है और उसका 5 साल का एक बेटा भी है।

जानबूझकर मारी सही पैर पर गोली

परिवार के लोगों ने बताया कि आरोपी इलाके में अक्सर दबंगई करता है। उस दिन भी वह सड़क पर नशे की हालत में था। जब यह विवाद हुआ तो उसने जानबूझकर अपने साथियों की मदद से पहले मारपीट की और फिर रोहित के सही वाले पैर में गोली मारी। पुलिस इसमें सभी फैक्ट्स को चेक कर रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...