Home Breaking News नोएडा में रुपए उधार क्या दिए कि दोस्त ही दोस्त ना रहा
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में रुपए उधार क्या दिए कि दोस्त ही दोस्त ना रहा

Share
Share

नोएडा की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पूरे नोएडा क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस गिरफ्तारी में गिरफ्तार हुआ नोएडा का युवक एक ऐसा दोस्त है जो अपने दोस्तों से मोटी रकम लेकर गायब हो गया था। नोएडा पुलिस ने अब इस युवक को उसके सही ठिकाने पर जेल में भेज दिया है।

क्या है नोएडा में दोस्ती टूटने का मामला

नोएडा की सेक्टर-39 थाने की पुलिस ने अनेक सहकर्मियों से लाखों रुपये लेकर फरार होने वाले उनके सहकर्मी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ सहकर्मियों ने केस दर्ज कराया था। दिल्ली के राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शहर की एक कंपनी में काम करते हैं। उनके साथ वर्ष 2020 से काम करने वाले रितिक ने कुछ समय पहले जरूरी काम होने की बात कहकर दो लाख उधार लिए थे। रुपये उधार लेने के बाद आरोपित ने कहा कि वह 10 मई 2024 तक वापस कर देगा, लेकिन समय बीतने के बाद वह गायब हो गया। मोबाइल फोन लगातार बंद आ रहा है।

पीड़ित ने बताया कि उनको संदेह है कि आरोपित रितिक उनके रुपये हड़पने की नियत से ही गायब हुआ है। वहीं दिल्ली शक्ति विहार के तुपेश शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2020 में रितिक ने उनसे भी 2.10 लाख रुपये उधार लिए थे। आरोपित ने दस मई तक उनके रुपये वापस करने के लिए कहा था, लेकिन दस मई से उसका फोन बंद आ रहा है। इसके साथ कई अन्य सहकर्मियों से भी आरोपित ने लाखों रुपये उधार लेकर फरार हो गया। डीसीपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि मामले में सहकर्मियों की दी गई शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस की टीम की ने जांच करते हुए आरोपित रितिक को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है ।

See also  खिलाड़ियों के 4% आरक्षण के अध्यादेश को मिली मंजूरी, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता को मिलेगा ये तोहफा
Share

Latest Posts

Related Articles