Home Breaking News ग्रेटर नोएडा पारी चोक के पास एसडीएस n.r.i रेजीडेंसी में कई दिन से लिफ्ट खराब लोग परेशान 18 वे मंजिल से उतरने को मजबूर
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा पारी चोक के पास एसडीएस n.r.i रेजीडेंसी में कई दिन से लिफ्ट खराब लोग परेशान 18 वे मंजिल से उतरने को मजबूर

Share
Share

क्या आपने कभी सोचा है 18 फ्लोर से नीचे आने का अगर आपको रोजमर्रा के कामों के लिए 18 फ्लोर से स्टेयर से नीचे आना पड़े तो क्या आप नीचे आप आएंगे शायद आपका जवाब नहीं होगा लेकिन ग्रेटर नोएडा के परी चौक के पास एसडीएस n.r.i. सिटी के हाई राइज बिल्डिंग में यूं तो दो लिफ्ट लगी हुई है लेकिन दोनों ही लिफ्ट काफी टाइम से खराब पड़ी हुई हैं एक लिफ्ट तो कई दिनों से खराब पड़ी हुई थी लेकिन सोसाइटी के लोग एक लिफ्ट से अपना काम चला रहे थे लेकिन सोसाइटी वालों के लिए उस वक्त बड़ी मुसीबत हो जाती है जब सोसाइटी की दूसरी लिफ्ट भी खराब हो जाती है सोसाइटी के लोग अपने रोजमर्रा के कामों के लिए एक लिफ्ट से काम चला रहे थे लेकिन मुसीबत तो तब हो जाती है जब दूसरी लिफ्ट भी खराब हो जाती है सोसायटी के लोगों ने लगातार इसकी कंप्लेन मेंटेनेंस डिपार्टमेंट को इसकी कंप्लेन कर रहे हैं लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी आज भी लिफ्ट ठीक नहीं हो पाई है लोगों का आरोप है मेंटेनेंस के नाम पर हम लोगों से एक मोटी रकम वसूली जाती है लेकिन फिर भी हमको मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं सोसाइटी के अंदर रहने वाले अपना काम नहीं कर पा रहे हैं और बच्चों को स्कूल जाने में और खेलने कूदने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रेटर नोएडा के परी चौक के पास एसडीएस n.r.i. सिटी के एक 18 मंजिल के टावर में लिफ्ट खराब होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है 2 दिन से ज्यादा होने के बाद भी अभी तक लिफ्ट को ठीक नहीं कराया गया है सोसायटी के लोगों का आरोप है कि मेंटेनेंस देने के बावजूद किसी तरीके की सुविधाएं नहीं मिल पा रही है बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है ना ही कोई उचित जवाब मेंटेनेंस की तरफ से दिया जा रहा है लोग 18 मंजिल से भी उतर कर अपना काम करने को मजबूर है महिलाओं को भी दिन में कई बार 18 मंजिल से उतरना पड़ता है जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है उनका आरोप है कि एक लिफ्ट पहले से ही बंद है और दूसरी लिफ्ट 2 दिन से भी ज्यादा हो गए हैं लेकिन खराब पड़ी हुई है

See also  Redmi Watch 12 दिन के बैटरी बैकअप के साथ हुई लॉन्च...
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...