Home Breaking News सीता स्वम्बर में पचपन फिट का धनुष टूटा पचास फिट की ऊंचाई पर
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

सीता स्वम्बर में पचपन फिट का धनुष टूटा पचास फिट की ऊंचाई पर

Share
Share

श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा साइट 4 ग्रेटर नोएडा में विजयमहोत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम में आज की लीला जनक पूरी में सीता स्वम्बर से प्रारम्भ हुई। कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ——- ने दीप प्रज्जलित कर लीला मन्चन की शुरुआत की दीप प्रज्जलित में आदि गणमान्य उपस्थित रहे ।
कमेटी अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह जी ने बताया गणेश वंदना से प्रारम्भ हुई रामलीला मंचन में सीता स्वयंवर में जनकपुरी में देश देशांतर के राजा पधारे और जनक जी की प्रतिज्ञा के अनुसार सभी राजाओं ने धनुष पर अपना अपना बल आजमाया और धनुष को उठाने में असफल रहे तब राजा जनक निराश होकर कुछ कटु वचन कहते है जिससे लक्ष्मण जी क्रोधित हो जाते है तब श्री राम लक्ष्मण को शांत कराते है इसके बाद ऋषि विश्वामित्र श्री राम को धनुष उठाने की आज्ञा प्रदान करते है।
गुरु विश्वामित्र की आज्ञा पाकर श्री राम ने धनुष उठाया उठाते ही धनुष टूट गया ।
महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य ने बताया पचपन फिट का धनुष पचास फिट की ऊंचाई पर टूटा यह नजारा देखर दर्शको ने जमकर तालिया बजाई रामलीला ग्राउंड श्री राम के जय जय कार से गुंज उठा सीता जी ने श्री राम को जयमाला पहनाई इसके बधाई गीत गाये जाते है
संयुक्त महासचिव सौरभ बंसल ने बताया धनुष टूटने के बाद परशुराम क्रोधित हो कर आते और परशुराम लक्ष्मण संवाद होता है तब श्री राम ने उन्हें शांत कराया और फिर अयोध्या से जनक पूरी में बारात आई और चारों भाईयों का विवाह संपन्न हुआ और अयोध्या में चारों ओर खुशी की लहर दौड़ पड़ी और तीनों रानियों ने चारों बहुओं की आरती उतारकर अयोध्या में उनका स्वागत किया ।
मीडिया प्रभारी विनोद कसाना ने बताया कल लीला मंचन में राज्यभिषेक की घोषणा , मंथरा कैकयी संवाद , श्रवण वध , दशरथ मरण , राम वनवास , गुहूराज से भेंट , राम केवट संवाद आदि लीलाओ का मंचन होगा
इस अवसर पर अध्यक्ष मनजीत सिंह बिजेन्द्र सिंह आर्य मनोज गर्ग सौरभ बंसल विनोद कसाना ओमप्रकाश अग्रवाल कुलदीप शर्मा जी पी गोस्वामी मुकेश शर्मा हरेन्द्र भाटी के के शर्मा मुकुल गोयल श्यामवीर भाटी अमित गोयल अतुल जिन्दल विकास भाटी मनोज यादव सुभाष चन्देल सुनील प्रधान अनिल कसाना अरुण गुप्ता सुरेंद्र तायल प्रभाकर देशमुख विकास आर्य मास्टर प्रमोद भाटी रिंकू आर्य राहुल नम्बरदार आदि सदस्य उपस्थित रहे

See also  नवलखा आईएसआई के संपर्क में थे, बुद्धिजीवियों को किया सरकार के खिलाफ एकजुट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...