Home Breaking News भाजपा नेता से मारपीट के मामले में दरोगा पर गिरी गाज
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

भाजपा नेता से मारपीट के मामले में दरोगा पर गिरी गाज

Share
Share

सहारनपुर। भाजपा नेता को थप्‍पड़ मारने के आरोपित दारोगा को एसएसपी आकाश तोमर ने जांच के बाद सस्पेंड कर दिया है। दारोगा पर यह भी आरोप है कि उन्होंने थाने पर आए फरियादियों के साथ मारपीट भी की। इस मामले में एसएसपी ने पहले एसपी देहात अतुल शर्मा से जांच कराई। जांच के बाद एसएसपी ने दारोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। वहीं, दारोगा की विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

यह है मामला 

दरअसल, कुतुबशेर थानाक्षेत्र निवासी एक व्‍यक्‍ति ने नाबालिग बहन को फुसलाकर अपहरण कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मुकदमे की विवेचना कुतुबशेर थाने पर तैनात दारोगा राहुल राजपूत कर रहे थे। दारोगा ने नागालिग लड़की को बरामद कर लिया और अदालत में पेश किया। जिसके बाद नाबालिग ने अदालत में अपने प्रेमी के पक्ष में बयान दिए। अदालत के आदेश पर नाबालिग किशोरी को नारी निकेतन में भेज दिया गया था। इस मामले में किशोरी और युवक के परिजनों के बीच समझौते की बात चल रही थी।

एसपी देहात की जांच रिपोर्ट के आधार पर हुआ निलंबन  

किशोरी घर से कुछ जेवरात लेकर गई थी। जिसे देने के लिए युवक पक्ष के लोग बुधवार को किशोरी के परिजनों के घर पर पहुंचे थे। यहां पर उनकी दोनों पक्षों की पंचायत चल रही थी। जिसमें भाजपा के नकुड़ देहात के मंडल अध्यक्ष सुभाष चौधरी भी आए हुए थे। इसी दौरान कुतुबशेर थाने के दारोगा राहुल राजपूत भी पहुंच गए। एक चेन को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। भाजपा नेता सुभाष चौधरी का आरोप है कि दारोगा राहुल राजपूत ने पहले किशोरी पक्ष के साथ मारपीट की और उन्‍हें थप्‍पड़ मारा। बाद में बिना किसी कसूर के थाने पर लाकर बैठा दिया। इस मामले में भाजपा के अन्य अधिकारियों ने एसएसपी से शिकायत की। जिसकी जांच हुई। एसपी देहात की जांच रिपोर्ट के आधार पर राहुल राजपूत के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।

See also  प्रेमी युगल ने जताई ऑनर किलिंग की आशंका
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...