Home Breaking News मात्र आठ रुपए के विवाद में ग्राहक ने दुकानदार पर फेंका खौलता तेल
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मात्र आठ रुपए के विवाद में ग्राहक ने दुकानदार पर फेंका खौलता तेल

Share
Share

गाजियाबाद। आठ रुपये के विवाद में ग्राहक ने दुकानदार के ऊपर खौलते तेल की कड़ाही उलट दी। घटना डासना में 25 जुलाई की है, जिसमें पीड़ित के सीने से लेकर पैर तक शरीर का अधिकांश हिस्सा झुलस गया हैं।

अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। डासना किला के पुराना बाजार में आसिफ कचौड़ी बेचते हैं। सोमवार को भाई राशिद दुकान पर बैठा था। पड़ोसी सोनू बेटी को गोद में लेकर आया और एक कचौड़ी खाई।

आरोपित बोला- रुपये पेटीएम कर दिए, दुकानदार ने कहा नहीं आए

कचौड़ी के आठ रुपये मांगने पर सोनू ने कहा कि पेटीएम कर दिए। राशिद ने चेक किया तो पैसे नहीं आए थे। राशिद के पैसे मांगने पर सोनू ने बेटी को पास खड़े व्यक्ति को दी और कड़ाही राशिद पर पलट दी। आरोप है कि सोनू पहले भी कई बार झगड़ा कर चुका है।

केस दर्ज होने और मेडिकल में राशिद के गंभीर रूप से झुलसने की पुष्टि के बाद भी आरोपित खुला घूम रहा है। एसएचओ आरसी पंत का कहना है कि छानबीन कर आगे की कार्रवाई करेंगे।

दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम से सवा लाख की चेन ले भागा

उधर, एक अन्य मामले में ग्राहक बनकर आया बदमाश दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम से सवा लाख रुपये की तीन चेन लेकर भाग गया। घटना थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र के सेक्टर 23 में बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे की है। सूचना मिलते ही सेक्टर-23 व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गोयल समेत कई व्यापारी पहुंचे।

पुलिस की गस्त पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि लैपर्ड, पीसीआर या पीआरवी क्षेत्र में सक्रिय होती तो बदमाश मौके से ही पकड़ा जा सकता था। व्यापारियों ने वारदात का जल्द पर्दाफाश न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

See also  कपड़ा व्यापारी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली से उड़ाया
Share
Related Articles
Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...