Home Breaking News मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस पर झोंके फायर,एक बदमाश को लगी गोली
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुठभेड़ में बदमाशों ने पुलिस पर झोंके फायर,एक बदमाश को लगी गोली

Share
Share

मेरठ। मेरठ के लिसाड़ी गेट पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोतस्कर शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है। घेराबंदी के दौरान शहजाद ने पुलिस पर फायर झोंक दिया था, जवाबी फायरिंग में शहजाद के पैर में गोली लग गई है, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस पर किया था फायर

एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया की गुरुवार की सुबह साढ़े तीन बजे अभियुक्त शहजाद पुत्र सौकत ऊर्फ इज्जत निवासी घंटे वाली गली फिरोज नगर थाना लिसाड़ी गेट की गिरफ्तारी के लिए बझोट गांव के पास दबिश दी गई, दबिश के दौरान अभियुक्त शहजाद व उसके साथी सफान पुत्र जब्बार निवासी सरायजीना थाना कोतवाली द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया।

दूसरा साथी भाग निकला

पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायर किया गया, जिसमे अभियुक्त शहजाद दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। अभियुक्त शहजाद का दूसरा साथी सफान पुत्र जब्बार निवासी सरायजीना थाना कोतवाली मेरठ अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है। अभियुक्त शहजाद के कब्जे से एक तमंचा-315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस तमंचे की नाल में फंसा हुआ, जेब से दो कारतूस जिंदा 315 बोर एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

महिला का पर्स चोरी कर रहे आरोपित को धुना

मेरठ में लालकुर्ती पैंठ बाजार में महिला का पर्स चोरी कर रहे आरोपित को पब्लिक ने रंगे हाथ दबोच लिया। गुस्साए लोगों ने आरोपित की जमकर पिटाई की। हंगामा बढ़ने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। जो आरोपित को थाने लेकर आ गए। महिला ने तहरीर दी है। गंगानगर की रहने वाली श्वेता शर्मा अपनी ननद पिंकी को लेकर खरीदारी करने लालकुर्ती बाजार आई थी। तभी दुकान में खड़े एक युवक ने श्वेता का पर्स चोरी कर लिया। जिसे पिंकी ने देख लिया।

See also  मनरेगा लोकपाल की गाड़ी में लगी आग, कूदकर बचाई जान

पुलिस करेगी कार्रवाई

महिला और दुकानदारों ने आरोपित को पकड़ने की कोशिश की तो, वे जवाहर क्वार्टर की और फरार होने लगा। शोर सुनकर अन्य व्यापारी भी आ गए। उन्होंने किसी तरह आरोपित को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित की पहचान जाकिर कॉलोनी में रहने वाले आसिफ के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके अन्य साथी भी बाजारों में पर्स व मोबाइल चोरी करने का काम करते हैं। जिस आधार पर पुलिस उसके साथियों की तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी अतर सिंह यादव का कहना है कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित पर कार्रवाई की जा रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...