Home Breaking News महापंचायत में बीजेपी के खिलाफ और श्रीकांत के समर्थन में त्यागी समाज ने भरी हुंकार, रखी गईं ये 7 मांगें
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

महापंचायत में बीजेपी के खिलाफ और श्रीकांत के समर्थन में त्यागी समाज ने भरी हुंकार, रखी गईं ये 7 मांगें

Share
Share

नोएडा के श्रीकांत त्यागी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब उसके पक्ष में त्यागी समाज के लोग उतर आए हैं, जो गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा पर कार्रवाई समेत अन्य मागें कर रहे हैं. रविवार को नोएडा के गेझा गांव में हुई त्यागी समाज की महापंचायत में बड़ी संख्या में लोग जुटे. उन्होंने सांसद डॉ.महेश शर्मा पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान जिलाधिकारी को श्रीकांत के ऊपर से गैंगस्टर एक्ट हटाने समेत 7 मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें मांगों को पूरा करने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है.

बता दें कि श्रीकांत त्यागी का 5 अगस्त को महिला से गाली-गलौज करने का वीडियो वायरल हुआ था. मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस ने केस दर्ज किया था. इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई कर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस की 12 टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई थीं. आखिरकार उसे मेरठ से पकड़ा गया था और उसे जेल भेज दिया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर शुरू हुई चर्चाओं के चलते त्यागी समाज के लोग एकजुट हुए और महापंचायत कर मुख्यमंत्री से कई मांग कर डाली है.

-श्रीकांत त्यागी ने जितना अपराध किया है, उसी अपराध के लिए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. श्रीकांत पर लगाया गया गैंगस्टर एक्ट हटाया जाए. उसकी गाड़ियां, सामान और सभी कागजात वापस किए जाएं.

-त्यागी समाज के 6 लड़कों पर बिना अपराध फर्जी मुकदमा बनाकर जेल भेजा गया था. यह मुकदमा तत्काल समाप्त किया जाए.

See also  मामूली बात पर कर दी हत्या… पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, बाल अपचारी समेत तीन गिरफ्तार

-जिन पुलिसवालों ने अनु त्यागी और श्रीकांत त्यागी की मामी के साथ अभद्रता की है, उनकी तत्काल बर्खास्तगी की जाए. त्यागी समाज महिलाओं का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. जिनके इशारे पर यह हुआ है, उन सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

-श्रीकांत त्यागी के घर का बिना अतिक्रमण वाला हिस्सा तोड़ा गया है. उसे दोबारा बनाकर दिया जाए. उसका हर्जाना भी उसके परिवार को दिलाया जाए. सोसायटी के निवासियों ने पेड़ उखाड़े हैं. उन पर सख्त कार्रवाई की जाए. पेड़ उखाड़ना गैरकानूनी है. यह पूरी घटना वायरल वीडियो में देखी जा सकती है.

-श्रीकांत त्यागी प्रकरण में महिला और उसका पति षड्यंत्र रचने के दोषी हैं. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. उनकी गिरफ्तारी की जाए. इन लोगों ने मामूली विवाद को साजिश रखकर बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया है. जिससे पूरा त्यागी समाज अपमानित हुआ है.

-श्रीकांत त्यागी प्रकरण में स्थानीय सांसद डॉ.महेश शर्मा ने साजिश रची है. भारतीय जनता पार्टी उनसे तत्काल इस्तीफा ले और उन्हें पार्टी से निष्कासित करे. सांसद डॉ.महेश शर्मा के अस्पतालों में अतिक्रमण है. इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए. उनकी संपत्ति की उच्चस्तरीय जांच की जानी चाहिए. सांसद के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

-ओमेक्स ग्रैंड हाउसिंग सोसाइटी में अतिक्रमण के 299 मामले हैं. इन पर अब तक नोएडा अथॉरिटी ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इन अतिक्रमण के सारे मामलों पर कार्रवाई की जाए.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...