Home Breaking News दलित नाबालिग बहनों के रेप मामले में एसपी को पड़ी हाई कोर्ट से फटकार, दो आरोपी सिपाही गिरफ्तार, दरोगा फरार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दलित नाबालिग बहनों के रेप मामले में एसपी को पड़ी हाई कोर्ट से फटकार, दो आरोपी सिपाही गिरफ्तार, दरोगा फरार

Share
Share

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में राज्य सरकार ने शुक्रवार को जानकारी दी कि हरदोई में दो नाबालिग बहनों के साथ दुराचार के मामले में आरोपित दो सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि सब इंस्पेक्टर संजय सिंह फरार चल रहा है। उसके खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया जा चुका है।

कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई 

इस पर जस्टिस राजेश सिंह चौहान व जस्टिस विवेक कुमार सिंह की पीठ ने संतोष जताते हुए पीड़िताओं की मां की ओर से दाखिल याचिका को निस्तारित कर दिया। मां का आरोप था कि कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद मामले में लिप्त पुलिसवालों के खिलाफ प्राथमिकी तो दर्ज कर ली गई लेकिन न तो उनके खिलाफ पाक्सो की धारा लगाई जा रही है और न ही उनकी गिरफ्तारी की जा रही है।

कोर्ट ने जताई थी नाराजगी 

कोर्ट ने एसपी और सीओ को 15 नवंबर को तलब कर उनसे विवेचना के तौर-तरीके पर कड़ी नाराजगी जताई थी। साथ ही एसपी को पीड़िता द्वारा मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए गए बयान की अहमियत भी समझाई थी।

वाराणसी में सज कर तैयार ‘मिनी तमिलनाडु’, PM मोदी आज करेंगे ‘काशी तमिल संगमम’ का उद्घाटन, जानें मकसद

यह था पूरा मामला 

याची का कहना था कि उसका पति हरदोई के पिहानी थाना क्षेत्र में चौकी जहानीखेड़ा अंतर्गत किराए की जमीन पर एक ढाबा चलाता है। संजय सिंह जहानीखेड़ा का चौकी इंचार्ज था जबकि मनोज सिंह और प्रियांशु वहीं सिपाही थे। वे ढाबे पर आते थे और याची तथा उसकी बेटियों के साथ गंदी हरकत करते थे। 14 अप्रैल 2022 को तीनों ने ढाबे पर शराब परोसने के लिए नाबालिग बेटियों को बुलाया जिसका विरोध करने पर उसको मारा-पीटा तथा दोनों को ढाबे के पीछे उठाकर ले गए व दुराचार किया।

See also  पहले IPS अजयपाल शर्मा और यशवीर सिंह को मारूंगा गोली... सिपाही अखिलेश यादव ने दी खुदकुशी की धमकी, सस्‍पेंड
Share
Related Articles