Home Breaking News श्रीकांत त्यागी केस में पुलिस को कल तक पेपर पेश करने के दिए आदेश
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

श्रीकांत त्यागी केस में पुलिस को कल तक पेपर पेश करने के दिए आदेश

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) पर लगे गैंगस्टर एक्ट के मामले में जिला न्यायालय ने पुलिस को केस डायरी कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए है। बुधवार को मामले की सुनवाई होनी थी। पुलिस की तरफ से कोर्ट से एक सप्ताह का समय मांगा गया।

कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए शुक्रवार का दिन तय किया है और पुलिस को केस डायरी के साथ कोर्ट में उपस्थित होने के लिए कहा है। श्रीकांत त्यागी पक्ष के अधिवक्ता व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील भाटी ने बताया कि अब मामले में शुक्रवार को सुनवाई होगी।

सोसायटी में महिला से बदसलूकी के बाद हुआ था गिरफ्तार

बता दें कि नोएडा के सेक्टर 93 स्थित सोसायटी में महिला को गाली देते हुए श्रीकांत त्यागी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद श्रीकांत फरार हो गया था। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने उसे घटना के चार दिन बाद गिरफ्तार किया था।

अभी जेल में बंद है श्रीकांत त्यागी

वर्तमान में श्रीकांत जेल में बंद है। महिला संबंधित अपराध के मामले में उसे जमानत मिल चुकी है, लेकिन गैंगस्टर एक्ट के मामले में श्रीकांत को अभी जेल में ही रहना होगा। शुक्रवार को होने वाली सुनवाई के बाद श्रीकांत के जेल से बाहर आने का फैसला होगा।

सपा के प्रतिनिधिमंडल पर उठाया सवाल

श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला से अभद्रता मामले में श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी से मिलने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा बनाए गए प्रतिनिधिमंडल पर व्यापारी नेता सुनील गुप्ता ने सवाल खड़ा किया है। उनका कहना है कि श्रीकांत त्यागी द्वारा वैश्य समाज को गाली देते हुए बेटी के साथ अभद्रता की गई है।

See also  बाइक की टक्कर से अधेड़ की मौत, परिवार में मचा कोहराम

अखिलेश यादव ने खुद वैश्य समाज पर अपशब्द कहने का विरोध किया था। अब यूटर्न मार गए हैं व श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी से मिलने के लिए सपा का प्रतिनिधिमंडल भेज रहे हैं। यह दोहरा मापदंड है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...