Home Breaking News ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में दंपती सुसाइड केस में खुलासा, अच्छे नहीें थे बेटा-बहू से रिश्ते
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में दंपती सुसाइड केस में खुलासा, अच्छे नहीें थे बेटा-बहू से रिश्ते

Share
Share

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम्स सोसाइटी में रहने वाले कारोबारी ने बुधवार की रात अपनी पत्नी की रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने बालकनी की ग्रिल से फंदा लगाकर खुद भी जान दे दी। गुरुवार की सुबह दंपति की बहू की सूचना पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कारोबारी ने कर्ज में डूबने की बात लिखी है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

फ्यूजन होम सोसाइटी में 60 वर्षीय दीपक कुमार गुप्ता अपनी 59 वर्षीय पत्नी मृदुला गुप्ता परिवार के साथ रहते थे। दीपक कुमार गुप्ता की ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लोहे की फैक्टरी है। उनके परिवार में उनका एक बेटा पुष्कर, बहू स्वाति और दो बेटी हैं। दंपति की एक बेटी नोएडा में रहती है, जबकि बेटा-बहू और एक छोटी बेटी साथ रहते हैं। पुलिस के मुताबिक कारोबारी दीपक कुमार गुप्ता ने बुधवार की रात अपनी पत्नी मृदुला की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी।

इसके बाद वह बालकनी में पहुंचे और लोहे की ग्रिल से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह के समय उनकी बेटी ने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ कर देखा तो मृदुला बेड पर मृत अवस्था में पड़ी थीं, जबकि दीपक कुमार का शव फंदे पर लटका हुआ था। सुबह करीब 10 बजे घटना की सूचना स्वाति ने कॉल कर पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद डीसीपी और एसीपी भी पहुंचे और मौका मुआयना किया।

प्रोफेसर विनय पाठक की याचिका पर सुनवाई पूरी, अब 15 नवंबर को फैसला सुनाएगी हाईकोर्ट

सुसाइड नोट मिला 

See also  वार्ड बॉय की वैक्सीनेशन के बाद मौत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा...

डीसीपी सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि कारोबारी दीपक कुमार ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुदकुशी की है। पुलिस को दीपक कुमार के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि वह दिवालिया घोषित हो चुके हैं। काफी कर्ज में डूब गए हैं। वह काफी कुछ करना चाहते थे, लेकिन कुछ ज्यादा नहीं कर सके। उनकी वजह से उनकी दोनों बेटियों की शादी भी नहीं हो सकी है। पुलिस का मानना है कि कर्ज में डूबने की वजह से कारोबारी ने यह कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि दंपति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है।

बेटा-बहू को पैतृक गांव नहीं पता

पुलिस को पुष्कर ने बताया कि उसके पिता बागपत के रहने वाले थे, लेकिन गांव के बारे में नहीं पता। वह पिछले 40 साल से दिल्ली में रह रहे थे। पुलिस की जांच में पता चला है कि कारोबारी को किसी कंपनी में काम मिलना था, लेकिन वह भी नहीं मिल सका। इसकी वजह से वे काफी कर्जदार हो चुके थे। फैक्टरी से भी उन्हें ज्यादा कमाई नहीं हो पा रही थी।

हत्या को लेकर उठ रहे सवाल

घटना को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं। घटना के समय बेटा-बहू और बेटी घर में थे, लेकिन उन्हें भनक तक नहीं लगी। बेटा-बहू को लेकर भी सवाल उठे हैं। दंपति की बेटी ने बताया कि उसे रात को मां की आहट सुनाई दी थी। लेकिन वह बीमार रहती थी। उसे लगा कि बीमारी से वह कराह रही हैं।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह ने कहा, ‘कारोबारी दीपक कुमार ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुदकुशी की है। सुसाइड नोट में कारोबारी ने कर्ज की बात लिखी है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।’

See also  बुलडोजर कार्रवाई पर बोले सीएम धामी: जहां लोगों ने अतिक्रमण और गड़बड़ी की है, उन्हीं स्थानों पर हो रही कार्रवाई

बिसरख पुलिस के मुताबिक कारोबारी दंपति फ्लैट के एक कमरे में अलग रहते थे। कारोबारी का बेटा दीपक वेब डिजाइनर है। उसकी पत्नी स्वाति भी नौकरी करती है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि बेटा-बहू द्वारा बुजुर्ग माता-पिता की देखरेख नहीं की जा रही थी। वे अकेले रहकर समय व्यतीत कर रहे थे। वे अपना भोजन भी अलग बनाते थे। पुलिस को शक है कि कारोबारी दीपक को अंदेशा था कि उसके जाने के बाद उसकी पत्नी की सेवा करने वाला कोई नहीं है। इसी के चलते उसने पहले अपनी पत्नी को मारा और फिर खुद खुदकुशी की।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...