नई दिल्ली। प्रीत विहार इलाके के एक घर में संदिग्ध अवस्था में मृत मिले बुजुर्ग दंपती के शवों का पोस्टमार्टम शनिवार को टाल दिया गया। रिश्तेदारों को पुलिस को बताया कि दंपती का बेटा और बेटी अमेरिका से आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने पोस्टमार्टम टलवा दिया।
अब दंपती के बच्चों के आने पर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की सही वजह स्पष्ट हो पाएगी। प्रीत विहार थाना क्षेत्र के निर्माण विहार ए-ब्लाक में रहने वाले विजय कुमार और उनकी पत्नी सविता का शव शुक्रवार सुबह मकान की पहली मंजिल पर मिला था। उनका दरवाजा अंदर से बंद था।
उनके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं थे। दंपती का बेटा और बेटी परिवार के साथ अमेरिका में रहते हैं। ऐसे में पुलिस आशंका जता रही थी कि दोनों ने खुदकुशी की होगी। मौत की सही वजह से पोस्टमार्टम से साफ होती। शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस मृतक विजय के छोटे भाई प्रमोद तलवार व अन्य रिश्तेदारों को लेकर सब्जी मंडी मोर्चरी पहुंची।
वहां पता चला कि मृत दंपती के दोनों बच्चे विदेश से आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने पोस्टमार्टम टलवा दिया।रिश्तेदारों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि दंपती बीमार रहते थे। घर में बहुत कम ही खाना बनता था। वे अक्सर बाहर से ही खाना मंगाते थे।
मृतक विजय के भाई प्रमोद उसी मकान में भू-तल पर पत्नी ज्योत्सना के साथ रहते हैं। कभी-कभी वह भी खाना भिजवा देते थे। ज्योत्सना ने बताया कि गत मार्च में विजय कुमार को आंखों का उपचार हुआ था। तब वह नीचे उतर कर अस्पताल गए थे। उसके बाद से वह नीचे नहीं आए थे।