Home Breaking News बुजुर्ग दंपति की आत्महत्या मामले में अब बेटे के सामने होगा शवों का पोस्टमार्टम, अमेरिका से आ रहा है वापस
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

बुजुर्ग दंपति की आत्महत्या मामले में अब बेटे के सामने होगा शवों का पोस्टमार्टम, अमेरिका से आ रहा है वापस

Share
Share

नई दिल्ली। प्रीत विहार इलाके के एक घर में संदिग्ध अवस्था में मृत मिले बुजुर्ग दंपती के शवों का पोस्टमार्टम शनिवार को टाल दिया गया। रिश्तेदारों को पुलिस को बताया कि दंपती का बेटा और बेटी अमेरिका से आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने पोस्टमार्टम टलवा दिया।

अब दंपती के बच्चों के आने पर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की सही वजह स्पष्ट हो पाएगी। प्रीत विहार थाना क्षेत्र के निर्माण विहार ए-ब्लाक में रहने वाले विजय कुमार और उनकी पत्नी सविता का शव शुक्रवार सुबह मकान की पहली मंजिल पर मिला था। उनका दरवाजा अंदर से बंद था।

उनके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं थे। दंपती का बेटा और बेटी परिवार के साथ अमेरिका में रहते हैं। ऐसे में पुलिस आशंका जता रही थी कि दोनों ने खुदकुशी की होगी। मौत की सही वजह से पोस्टमार्टम से साफ होती। शनिवार को पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस मृतक विजय के छोटे भाई प्रमोद तलवार व अन्य रिश्तेदारों को लेकर सब्जी मंडी मोर्चरी पहुंची।

वहां पता चला कि मृत दंपती के दोनों बच्चे विदेश से आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने पोस्टमार्टम टलवा दिया।रिश्तेदारों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि दंपती बीमार रहते थे। घर में बहुत कम ही खाना बनता था। वे अक्सर बाहर से ही खाना मंगाते थे।

मृतक विजय के भाई प्रमोद उसी मकान में भू-तल पर पत्नी ज्योत्सना के साथ रहते हैं। कभी-कभी वह भी खाना भिजवा देते थे। ज्योत्सना ने बताया कि गत मार्च में विजय कुमार को आंखों का उपचार हुआ था। तब वह नीचे उतर कर अस्पताल गए थे। उसके बाद से वह नीचे नहीं आए थे।

See also  दिल्ली में बड़ा हादसा: ईटों से भरी ट्राली पलटने से दो की मौत और एक घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...