Home Breaking News इस शहर में अब जींस और टी-शर्ट पहनकर ऑफिस नहीं आ सकेंगे कर्मचारी, DM ने जारी किया आदेश
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

इस शहर में अब जींस और टी-शर्ट पहनकर ऑफिस नहीं आ सकेंगे कर्मचारी, DM ने जारी किया आदेश

Share
Share

यूपी के बरेली (Bareilly) में अब सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को दफ्तर में जींस और टी-शर्ट (Jeans And T-Shirt) पहनने की इजाजत नहीं होगी. एडीएम प्रशासन ऋतु पुनिया ने इस मामले में सख्त निर्देश जारी किए हैं और सरकारी कर्मचारियों के दफ्तर में कैजुअल ड्रेस, जींस और टी-शर्ट पहनने पर बैन लगा दिया है. इस आदेश के बाद अब सरकारी कर्मचारियों के दफ्तर के अंदर सिर्फ फॉर्मल ड्रेस (Formal Dress) ही पहननी होगी.

दफ्तर में जींस टीशर्ट पहनने पर लगी रोक

डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने दफ्तर में जींस और टीशर्ट पर रोक लगाने के निर्देश पर कहा कि शासन की ओर से पहले ही कार्यालयों में जींस टी-शर्ट और कैजुअल ड्रेस पहनने की मनाही थी अब बरेली ज़िला प्रशासन ने इसे कड़ाई से लागू करने के लिए आदेश दिए है. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए सामान्य वेशभूषा है जिससे लगे की वो अधिकारी हैं. जिन्हें जींस पहनना है वो इन्हें बाह यह पहन सकते हैं.”

उल्लघंन करने वालों पर होगी कार्रवाई

दरअसल, सरकारी दफ्तरों में कैजुअल ड्रेस पहनने पर पहले से ही बैन लगा हुआ था लेकिन फिर भी कई कर्मचारी इस निर्देश के विरूद्ध दफ्तर में जींस, टी-शर्ट पहनकर चले जाते थे. लेकिन अब ऐसा करने वालों की खैर नहीं होगी. अगर कोई भी इस नियम का उल्लघंन करने की कोशिश करेगा तो उस पर कार्रवाई भी की जाएगी. प्रशासन के इस आदेश को लेकर जहां कुछ सरकारी कर्मचारियों में नाराजगी देखी जा रही है तो वहीं कई कर्मचारी इस आदेश को सकारात्मक तरीके से ले रहे हैं. इस आदेश के बाद अब सभी कर्मचारी ऑफिस टाइम में औपचारिक परिधान ही पहनकर आ रहे हैं.

See also  अर्बन कानक्लेव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज लखनऊ में लांच करेंगे 75 शहरी योजनाएं
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...