Home Breaking News एकतरफा प्यार में पहले युवक ने लड़की को मारी गोली, फिर खुद भी कर लिया सुसाइड
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

एकतरफा प्यार में पहले युवक ने लड़की को मारी गोली, फिर खुद भी कर लिया सुसाइड

Share
Share

अमरोहा : गजरौला में भानपुर रेलवे फाटक के पास में एक युवक ने पहले छात्रा को गोली मारी और फिर खुद की कपनटी पर तमंचा सटाकर गोली मारते हुए खुदकशी कर ली। सरेआम हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घायल छात्रा को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ के लिए रेफर कर दिया और मृतक के शव को सीधा पीएम हाउस के लिए भिजवा दिया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है।

दसवीं क्‍लास में पढ़ती है छात्रा  

हाईवे किनारे के गांव सलारपुर निवासी वीरेंद्र सिंह की 17 वर्षीय पुत्री मानवी नगर के यश पब्लिक इंटर कालेज में कक्षा दस की छात्रा है। शनिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह अपने भाई देवांश व ममेरी बहन के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रही थी। रास्ते में भानपुर रेलवे फाटक पर टेन गुजरने की वजह से बंद ट्रैफिक रूका हुआ था। इस दौरान पीछे से एक युवक आया और उसने एकदम छात्रा को गोली मार दी। गोली छात्रा के गले से आर-पार हो गई। इसी दरमियान युवक ने भी मौके पर ही खुद की कनपटी पर तमंचा सटाकर शूट कर लिया।

आज रविवार को रहेंगे ये शुभ मुहूर्त, राहुकाल का समय भी जानिए

घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल छात्रा को आनन-फानन में सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ के लिए रेफर कर दिया। घटना को अंजाम देने वाले युवक की पहचान गांव जोगीपुरा निवासी स्व. इंद्रपाल सिंह के पुत्र पवन के रूप में हुई है। उसके शव को घटनास्थल से ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेते हुए मामले की जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

See also  परिवार के विरुद्ध शादी करने पर ,कलयूगी परिवार ने ही अपनी ही बेटी की गोली मारकर की हत्या।

युवक ने पहले छात्रा को गोली मारी है। इसके बाद खुद को शूट किया है। युवक की मृत्यु हो गई है। जबकि छात्रा की हालत गंभीर है। घटनास्थल का जायजा लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। अलग-अलग बिंदुओं पर जांच होगी। छात्रा के स्वजन के माध्यम से तहरीर मिलने पर कार्रवाई भी होगी।

आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक, गजरौला।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...