यूपी के मथुरा में सब-इंस्पेक्टर पर हमला करने और उसकी वर्दी फाड़ने के आरोप में स्थानीय भाजपा नेता समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसीपी (शहर) अरविंद कुमार ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात की है. पुलिस को हाईवे थाना क्षेत्र के बालाजीपुरम चौराहे पर दो समूहों के बीच झगड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद सब-इंस्पेक्टर (एसआई) चेतन भारद्वाज और एक कांस्टेबल को मौके पर भेजा गया. जहां कुछ लोगों ने पुलिस से अभद्रता और हाथापाई की थी.
गौरतलब है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें आरोपी भाजपा नेता दिनेश कुमार एसआई चेतन भारद्वाज की वर्दी का कॉलर पकड़कर उनके साथ बदसलूकी करते नजर आ रहा है. आसपास लोगों की भीड़ मौजूद है. पुलिसवाले दिनेश को पकड़कर गाड़ी में बैठाने का प्रयास करते दिख रहे हैं.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि नीरज नाम के व्यक्ति की कार दिनेश कुमार की मोटरसाइकिल से टकरा गई थी, जो बालाजीपुरम वार्ड पार्षद का पति है. इसके बाद उनके बीच बहस हुई और देखते ही देखते मामला बढ़ गया. जिसके बाद बीच सड़क बवाल की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना पाकर जब पुलिस टीम पहुंची तो दिनेश कुमार उनके साथ भी भिड़ गया.
एसीपी अरविंद कुमार के मुताबिक, सूचना मिलने पर जब एसआई चेतन भारद्वाज और कांस्टेबल मौके पर पहुंचे तो दिनेश कुमार और उसके साथियों ने एसआई के साथ गाली-गलौज की और मारपीट की. घटना में एसआई की वर्दी भी फट गई. बाद में जब एसीपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो भाजपा नेता और उसके तीन साथियों को हिरासत में लिया गया.
बीते बुधवार को मामला दर्ज कर आरोपियों को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एसीपी ने आगे बताया कि एसआई चेतन भारद्वाज की मेडिकल जांच भी कराई गई है. उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने के बाद मामले में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी.