Home Breaking News यूपी में जीजा को साली से फ़ोन पर KISS माँगना पड़ा भारी, दर्ज हुई FIR
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी में जीजा को साली से फ़ोन पर KISS माँगना पड़ा भारी, दर्ज हुई FIR

Share
Share

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में आशिक मिजाज जीजा को फोन पर सलहज से Kiss मांगना महंगा पड़ गया. जीजा की इस हरकत पर सलहज ने थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया. कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी की महिला इंचार्ज मामले जांच कर रही हैं.

पीड़िता का कहना है कि उसने इस घटना की जानकारी पहले अपनी दीदी को दी. फिर के चाचा को उसकी इस करतूत के बारे में बताया. इससे वह भड़क गया और देख लेने की धमकी देने लगा. इसके बाद महिला ने थाने में तहरीर दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसे एक अनजान नंबर से फोन आया. जब उसने नाम और फोन करने की वजह पूछी. इस युवक ने कहा कि पहले एक Kiss दे दो फिर वो अपना नाम बताएगा. युवक को धमकाते हुए महिला ने फोन काट दिया.  इसके बाद युवक ने कई बार कॉल किया और उसने  हर बार वह अश्लील बातें करने लगा.

थोड़ी देर बाद महिला के ननद के मोबाइल पर फोन कर उससे भी अश्लील बातें की. छानबीन में पता चला कि युवक का ससुराल महिला के ही गांव में ही है और वो रिश्ते में जीजा लगता है. इसके बाद महिला अपनी ननद के साथ युवक के ससुराल में पहुंची और उसकी पत्नी के अलावा उसके परिवार के अन्य सदस्यों को युवक की करतूत के बारे में बताया. इसके आरोपी की पत्नी ने किया इस वो भड़क गया और कहासुनी हो गई. इस पर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

See also  मयंक अग्रवाल के खिलाफ हुई साजिश? पानी समझकर पिया जहरीला लिक्विड, पुलिस तक पहुंचा मामला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...