बढ़ती गर्मी को देखते हुए आज दिनांक 13/5/2025 को ग्रेटर नोएडा परी चौक गोल चक्कर पर शीतल पेयजल के लिए तीन मटके लगाए गए परी चौक पर भारी संख्या में बाहर के लोगों को आना-जाना बना रहता है जिसको देखते हुए यहां मटको में ठंडा पेयजल भरा गया एवं रोजाना लगभग 30 से 35 पानी की (20 ली०) बोतल डाली जाएंगी। इस पुण्य कार्य में सभी भाइयों का सहयोग रहा, विशेष रूप से अखिलेश दुबे, राकेश प्रताप सिंह, ए सी पी ट्रैफिक पुलिस
टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव जी,
एक्टिव सिटीज़न टीम मनजीत सिंह हरेन्द्र भाटी का कहना है कि गर्मी के समय में परी चौक पर प्याऊ लगाने से लोगों को पानी पीने की सुविधा हो जाएगी और उन्होंने बताया कि अन्य स्थानों पर भी जगह-जगह ऐसे ही पानी के मटके रखे जाने चाहिए जिससे कोई भी राहगीर प्यासा ना रह सके।
यह पुनित कार्य अन्य के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनेगा तथा अन्य लोग भी इस सेवा में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे।
इस मौक़े पर मनजीत सिंह, राकेश प्रताप सिंह, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, हरेन्द्र भाटी, अखिलेश दुबे, टी पी सिंह राकेश पाल, सुमित कुमार, राकेश आदिवासी उपस्थित रहे।