ग्रेटर नोएडा। थाना जारचा क्षेत्र के सैंथली गांव में मामूली विवाद के बाद दबंगों ने घर में घुसकर मां बेटे की पिटाई की। पिटाई करने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस संबंध में पीडि़ता द्वारा 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सैंथली गांव निवासी मंजू ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनका बेटा चिराग गांव में आटा चक्की पर गेहूं पिसवाने के लिए गया था। इस दौरान उसे रास्ते में गांव के ही अंकित ने रोक लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर अंकित मारपीट पर उतारू हो गया जिसके बाद चिराग घर चला आया। कुछ देर बाद अंकित, रिशु, सौरव, विशाल, राहुल, रोहित, सचिन, आकाश, शेखर व शाहिद कुछ अज्ञात युवक उनके घर आ धमके। सभी आरोपी चिराग को घर से बाहर निकालने के लिए गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने लोहे की रॉड ,लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने उनके घर पर पत्थर भी बरसाए। मंजू ने बताया कि मारपीट के दौरान वह बेहोश हो गई इस दौरान गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। इसके बाद आरोपी अपनी तीन बाइकों को मौके पर छोडक़र फरार हो गए। इस घटना के बाद से पीडि़त परिवार में दहशत व्याप्त हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है।