Home Breaking News नोएडा में फ्लैट बायर्स की बढ़ी चिंता, हजारों रेंट एग्रीमेंट होंगे रिन्यू
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा में फ्लैट बायर्स की बढ़ी चिंता, हजारों रेंट एग्रीमेंट होंगे रिन्यू

Share
Share

नोएडा. दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में लाखों लोग किराए के फ्लैट में रहते हैं, और अपने काम के लिए निकलते है. मार्च खत्म होने को है और कई लोगों के रेंट एग्रीमेंट भी रिन्यू होना है. ऐसे में नोएडा (Noida) में रहने वाले लोगों को चिंता सता रही है. कारण है रेंट एग्रीमेंट के बाद बढ़ने वाले फ्लैट के रेंट. हजारों फ्लैट बायर्स यहां पर फ्लैट खरीद कर फंस चुके है. क्या है दिक्कत इस मार्च एंडिंग से जानते है विस्तार से.

‘धर्मवीर चौधरी या कोई कुछ कहता है तो ये उसकी निजी राय’, मायावती ने हटाए बसपा के सारे प्रवक्ता

शैबाल सेन गुप्ता बताते हैं कि मैंने सुपरटेक इकोविलेज 2 (Supertech ecovillage) में फ्लैट बुक किया था, मुझे घर के बदले घर देने की बात कही थी. लेकिन मुझे घर नहीं मिला अभी मैं रेंट पर रह रहा हूं. रेंट हर साल बढ़ता जा रहा है, मार्च महीने में अभी हमारा रेंट बढ़ भी गया एग्रीमेंट के अनुसार दस प्रतिशत कम से कम बढ़ता ही है, ज्यादा से ज्यादा फ्लैट ओनर (flat in noida) ऊपर निर्भर करता है इतनी तो आमदनी भी नहीं है. जब भी मार्च महीना आता है तो डर लगता है कितना किराया बढ़ेगा? पूरा बजट खराब हो जाता है.

मैं रिटायर हो चुका हूं, कहां से दूंगा किराया?

लोकेश पाठक बताते हैं कि मैंने दिल्ली (Delhi) में अपना घर बेचकर नोएडा में घर खरीदा था. उस वक्त सुपरटेक के तरफ से कहा गया था कि जबतक आपका घर नहीं मिलता आपके रहने का किराया हम देंगे. अब पांच साल बीत चुका, न तो घर मिला और न हीं बिल्डर ने किराया दिया. अब ईएमआई होम लोन (Home loan) का घर का किराया सब जा रहा है. मार्च के लास्ट में मेरा फ्लैट का एग्रीमेंट भी होना है इसमें तीन हजार का इजाफा हो जाएगा. मैं रिटायर हो चुका हूं, कहां से दूंगा किराया? क्योंकि आमदनी तो बढ़ नहीं रही है.

See also  इम्यूनिटी बढ़ाने का ये है 5 आयुर्वेदिक तरीका, पांचवा तरीका कोई नहीं बताएगा!
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...