ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लंबे समय से पानी के बिल का भुगतान न करने पर 22 बिल्डरों व ग्रुप हाउसिग सोसायटियों के खिलाफ वसूली पत्र (आरसी) जारी कर दी है। इन पर 63.41 करोड़ रुपये बकाया है।
शहर में पानी के करीब 40 हजार कनेक्शन हैं। इनमें से अधिकतर उपभोक्ताओं पर पानी का बिल बाकी है। बिल जमा करने के लिए प्राधिकरण ने कई बार नोटिस जारी भी किया, लेकिन कोई असर नहीं पड़ रहा। इसे देखते हुए प्राधिकरण ने बकाया वसूलने को कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। सबसे पहले बिल्डरों व ग्रुप हाउसिग सोसायटियों से शुरुआत की है। वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह ने बताया कि लंबे समय से भुगतान नहीं कर रहे थे। वसूली को राजस्व विभाग को सभी आरसी उपलब्ध करा दी हैं। दरअसल प्राधिकरण ने बकायेदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू कर रखी है, जिसके तहत छूट प्राप्त कर सकते हैं। प्राधिकरण की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर आनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
———————
बड़े बकायेदार
बिल्डर-सोसायटी सेक्टर (राशि करोड़ में)
गौड़ संस प्रमोटर्स 16सी 2.46
यूपीपीसीएल पाली 1.12
शारदा एजुकेशनल ट्रस्ट केपी थ्री 1.12
प्रतीक सहकारी आवास समिति फाई थ्री 2.26
सैम इंडिया अभिमन्यु हाउसिग 16बी 1.57
सुपरटेक लिमिटेड 16बी 1.63
एसोटेक ओमिनी कंसोर्टियम जीटा वन 1.51
यूनिटेक रिलायबल प्रोजेक्ट्स पाई टू 1.63
पार्श्वनाथ डेवलपर्स टाउ 1.66
यूनिटेक लिमिटेड पाई टू 1.70
सुपरटेक कंस्ट्रक्शन ओमिक्रोन वन 2.07
पूर्वांचल कंस्ट्रक्शन पाई टू 2.01
यूपी टाउनशिप ओमिक्रोन थ्री 2.34
सुपरटेक लिमिटेड 16बी 2.69
यूनिटेक लिमिटेड पाई टू 3.47
ओमैक्स कंस्ट्रक्शन ओमेगा टू 17.46
गौड़ संस हाईटेक इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर-4 5.15
ला रेजिडेंसिया डेवलपर्स टेकजोन-4 1.17
सुपरटेक लिमिटेड सेक्टर-1 2.12
यूनिटेक लिमिटेड पाई टू 4.27
एनटीपीसी आवास समिति चाई टू 2.00
एनएसजी आवास समिति चाई टू 1.93
——
शहरवासियों तक पानी पहुंचाने के लिए प्राधिकरण इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भारी-भरकम धनराशि खर्च करता है। इसलिए पानी के सभी उपभोक्ताओं को समय से बिल का भुगतान कर देना चाहिए। एकमुश्त समाधान योजना भी चल रही है। बकाया बिल जमा न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
– सुरेंद्र सिंह, सीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व कमिश्नर मेरठ मंडल