Home Breaking News ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अजनारा की एक और सोसायटी में बिल्डर के खिलाफ हुआ अनिश्चितकालीन धरना शुरू
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍यरियल एस्टेट

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अजनारा की एक और सोसायटी में बिल्डर के खिलाफ हुआ अनिश्चितकालीन धरना शुरू

Share
Share

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अजनारा की एक और सोसायटी में बिल्डर के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है। सेक्टर 16 बी स्थित अजनारा होम्स में भी सोसायटी के लोग मूलभूत सुविधा और फ्लैट रजिस्ट्री की मांग को लेकर धरना देकर बैठ गए हैं। सोसायटी के लोगों ने बताया कि सोसायटी में 15 टावर है। करीब दो हजार फ्लैट है। 13 टावरों में कब्जा मिलने के बाद करीब 1800 परिवार पिछले कई साल से रह रहे हैं। दो टावरों में बिना अधिभोग व अदेयता प्रमाणपत्र जारी हुए बिल्डर द्वारा फ्लैट खरीदारों को कब्जा दे रहा है।

निवासियों ने बताया कि बिल्डर की परियोजना वर्ष 2010 में शुरू हुई थी। 2017 में बिल्डर ने फ्लैट पर कब्जा देना शुरू कर दिया था, लेकिन फ्लैटों की रजिस्ट्री अभी तक अटकी पड़ी है। इक्का-दुक्का टावरों में रह रहे निवासियों को मालिकाना हक मिला है। सोसायटी में क्लब, स्वीमिग पूल, अग्निशमन उपकरण, पार्क, ग्रीन बेल्ट आदि का अभाव है। इसके बाद भी रखरखाव के नाम पर हर महीने मोटा शुल्क वसूला जा रहा है। इस संबंध में प्राधिकरण के अधिकारियों को भी कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी भी मामले को लेकर उदासीन बने हैं। निवासियों ने चेतावनी दी है कि जब तक सोसायटी में व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं कर दिया जाता, अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। यदि जल्द ही बिल्डर अथवा ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी नहीं चेते तो सोसायटी के लोग उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

बता दें कि अजनारा ली गार्डन सोसायटी में भी पिछले दो महीने से मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर सोसायटी के लोग अनिश्चितकालीन धरना देकर बैठे हैं। पिछले सप्ताह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी की अध्यक्षता में बिल्डर व निवासियों के बीच बैठक भी हुई थी, लेकिन वार्ता विफल रही थी। निवासी समस्याओं का स्थायी समाधान न होने तक धरना समाप्त न करने की जिद पर अड़े हैं।

See also  महिलाओं के पार्क और जिम जाने पर लगी रोक, अफगानिस्तान में एक और तालिबानी फरमान
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...