Home Breaking News सोलर एनर्जी का बड़ा हब बना भारत, 6 महीने में बचाए 32 हजार करोड़ से ज्यादा
Breaking Newsव्यापार

सोलर एनर्जी का बड़ा हब बना भारत, 6 महीने में बचाए 32 हजार करोड़ से ज्यादा

Share
Share

नई दिल्ली। भारत ने 2022 की पहली छमाही में सौर ऊर्जा उत्पादन के जरिये ईंधन लागत में 4.2 अरब अमेरिकी डॉलर की बचत की है। गुरुवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस अवधि में 19.4 मिलियन टन कोयले की बचत हुई है।

एनर्जी थिंक टैंक सेंटर फॉर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर और इंस्टीट्यूट फॉर एनर्जी इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंशियल एनालिसिस की रिपोर्ट में पिछले दशक से लेकर अब तक वैश्विक सौर ऊर्जा परिदृश्य का विश्लेषण किया गया है। अध्ययन में पता चला है कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने वाली 10 शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में से पांच एशिया में हैं। एशिया में चीन, जापान, भारत, दक्षिण कोरिया और वियतनाम सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बने हुए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सात प्रमुख एशियाई देशों- चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, फिलीपींस और थाईलैंड में सौर उत्पादन से जनवरी से जून 2022 तक लगभग 34 बिलियन डालर के ईंधन की बचत हुई है।

पूर्व सांसद Jaya Prada के खिलाफ गैरजमानती वारंट, सिंगापुर में होने के कारण बैंरग लौटी पुलिस

भारत ने सौर ऊर्जा से बचाए अरबों रुपये

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में सौर उत्पादन के चलते पहली छमाही में ईंधन लागत में 4.2 बिलियन डालर की बचत हुई। इससे देश में 19.4 मिलियन टन कोयले की भी बचत हुई। सौर उत्पादन से होने वाली बचत का सबसे अधिक लाभ चीन को है। जापान दूसरा ऐसा देश है, जिसको अधिक फायदा हुआ है। जापान में सौर ऊर्जा के कारण ईंधन की लागत में 5.6 बिलियन डालर की बचत हुई।

See also  मां से मेडल जीतने का वादा कर तिरंगा यात्रा में निकला था छात्र, कैंटर ने ले ली जान

वियतनाम में सौर ऊर्जा के चलते ईंधन लागत में 1.7 बिलियन डालर की बचत हुई। रिपोर्ट में बताया गया है कि थाईलैंड और फिलीपींस में सौर ऊर्जा की वृद्धि धीमी रही है। 2022 के पहले छह महीने में सौर ऊर्जा थाईलैंड के कुल ईंधन का 2 प्रतिशत है। फिलीपींस ने जीवाश्म ईंधन खर्च में 78 मिलियन डालर की बचत की है।

एशियाई देशों में उज्ज्वल है सौर ऊर्जा का भविष्य

रिपोर्ट में कहा गया है कि एशियाई देशों को महंगे और अत्यधिक प्रदूषणकारी जीवाश्म ईंधन से परहेज करने की जरूरत है और इसके लिए उन्हें अपनी विशाल सौर क्षमता का दोहन करने की आवश्यकता है। सौर ऊर्जा के अलावा पवन जैसे अन्य स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों को भी बढ़ावा देने की बात रिपोर्ट में कही गई है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...