Home Breaking News जलवायु मुद्दों से निपटने के लिए बड़े बदलाव पर जोर देगा भारत, सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी
Breaking Newsराष्ट्रीय

जलवायु मुद्दों से निपटने के लिए बड़े बदलाव पर जोर देगा भारत, सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी

Share
Share

नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी 30 नवंबर से 01 दिसंबर, 2023 तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की यात्रा पर जाएंगे। प्रधानमंत्री यूएई में संयुक्त राष्ट्र की तरफ से पर्यावरण बदलाव पर होने वाली बैठक कॉप-28 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि प्रधानमंत्री यूएई के प्रेसिडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के आमंत्रण पर जा रहे हैं। कॉप-28 बैठक का आयोजन 28 नवंबर से 12 दिसंबर, 2023 तक होने वाला है। इस बैठक में वह पर्यावरण बदलाव को लेकर भारत के आगामी रोडमैप पर अपने विचार रखेंगे।

इसके पहले ग्लासगो (ब्रिटेन) में इसी बैठक में पीएम ने भारत को वर्ष 2070 तक कार्बन न्यूट्रल (देश से कार्बन उत्सर्जन को खत्म करने) का रोडमैप पेश किया था। कई देशों का कहना है कि भारत जैसे बड़े देश के लिए यह लक्ष्य काफी आगे का है।

कितने देशों के प्रमुख होंगे शामिल?

प्रधानमंत्री की यह वर्ष 2023 में यूएई की दूसरी बैठक है। इस बार यूएई में कॉप-28 के विभिन्न सत्रों में विश्व के 167 देशों के सरकारों के प्रमुखों या उनके प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की संभावना है। पीएम कॉप-28 के दौरान कुछ वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक भी होने की संभावना है। वहां ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भी आ रहे हैं और पीएम मोदी के साथ उनकी बैठक को लेकर दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों में बात हो रही है।

पीएम मोदी की मुलाकात ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रइसी के साथ होने की संभावना है। फ्रांस, जर्मनी, जापान, सऊदी अरब, ब्राजील के शीर्ष नेताओं के भी इसमें हिस्सा लेने की संभावना है। इजरायल और हमास के बीच विवाद का साया इस बैठक पर पड़ने की आशंका थी, लेकिन अब दोनों पक्षों के बीच कुछ शांति स्थापित हुई है तो ज्यादा नेताओं के इसमें हिस्सा लेने की संभावना है।

See also  दूध लाने में हुई देरी तो भिड गए बूथ संचालक और सप्लायर, Video वायरल
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...