Home Breaking News 21 वर्षीय गेंदबाज के आगे नहीं टिक पाए भारतीय बल्लेबाज, झटके 5 विकेट
Breaking Newsखेल

21 वर्षीय गेंदबाज के आगे नहीं टिक पाए भारतीय बल्लेबाज, झटके 5 विकेट

Share
Share

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज के पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट से पहले लीसेस्टर में गुरुवार से लीसेस्टरशायर काउंटी के खिलाफ शुरू हुए एकमात्र अभ्यास मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों की तैयारी की पोल खुल गई। भारत ने पहले दिन खबर लिखे जाने तक तीसरे सत्र के दौरान 51 ओवर में सात विकेट पर 201 रन बनाए थे। उस समय श्रीकर भरत 87 गेंदों में छह चौकों व एक छक्के की मदद से 47 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि उमेश यादव 19 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे।

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा इस मैच में लीसेस्टरशायर की टीम की ओर से खेलने उतरे। लीसेस्टर काउंटी, बीसीसीआइ और इंग्लैंड बोर्ड ने इन चारों खिलाडि़यों को लीसेस्टरशायर की टीम का हिस्सा बनने की अनुमति दे दी थी।

21 साल के गेंदबाज का कहर 

लीसेस्टरशायर की ओर से 21 साल के तेज गेंदबाज रोमन वाकर ने 21 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर का विकेट हासिल किया।

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा (25) और शुभमन गिल (21) की सलामी जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत दी। हालांकि, गिल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन आफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर मुश्किल में नजर आए। वह विल डेविस की गेंद पर एक खराब शाट खेलकर आउट हुए। रोहित ने कुछ अच्छे शाट लगाए। लग रहा था कि वह बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन वाकर की उछाल लेती गेंद पर पुल शाट खेलते हुए बाउंड्री पर अपना कैच दे बैठे।

See also  पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने विद्यालय में हो रही समस्याओं से अपनी पीड़ा ब्यक्त की

हनुमा विहारी (3), श्रेयस अय्यर (0) और रवींद्र जडेजा (13) के जल्दी आउट होने से भारत का स्कोर पांच विकेट पर 81 रन हो गया। हनुमा और जडेजा को वाकर ने पवेलियन भेजा, जबकि श्रेयस को प्रसिद्ध ने चलता किया। विराट कोहली इस मैच में अच्छी लय में नजर आ रहे थे और उन्होंने श्रीकर भरत के साथ मिलकर स्कोर को पांच विकेट पर 133 रन तक पहुंचाया था कि तभी वर्षा आ गई और मैच रोकना पड़ा।

वर्षा रुकने के बाद जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो वाकर ने कोहली को पवेलियन भेजकर भारत को जोरदार झटका दिया। कोहली 69 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए। कोहली के आउट होने से स्कोर छह विकेट पर 138 रन हो गया। कुछ देर बाद वाकर ने शार्दुल ठाकुर (6) को बोल्ड कर अपना पांचवां विकेट झटका।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...