Home Breaking News राष्ट्रगान के दौरान रोने लगे भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या, आंसू पोछते हुए तस्वीर वायरल
Breaking Newsखेल

राष्ट्रगान के दौरान रोने लगे भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या, आंसू पोछते हुए तस्वीर वायरल

Share
Share

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच गुरुवार 03 अगस्त को ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया। वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमेन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या को राष्ट्रगान के दौरान भावुक होते देखा गया। ऑलराउंडर को आंखों में आंसू आते और उन्हें पोंछते देखा गया।

गौरतलब है कि पांड्या पहले भी कैमरे पर अपनी भावनाएं जाहिर कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की रोमांचक जीत के बाद मैच के बाद एक साक्षात्कार के दौरान वह भावुक हो गए। ऑलराउंडर ने मैच के दौरान बल्ले और गेंद दोनों से बहुमूल्य योगदान दिया और 3 विकेट लिए और बल्ले से 40 रन बनाए।

Aaj Ka Panchang 4 August 2023: आज पुरुषोत्तम मास की गणेश चतुर्थी, जानें शुभ मुहूर्त व योग

राष्ट्रगान के बाद भावुक हुए हार्दिक

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार्दिक पांड्या राष्ट्रगान के बाद भावुक दिखे। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में भारत की कप्तानी भी की। उन्होंने आखिरी वनडे में नाबाद 70 रन की दमदार पारी खेली थी। अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए। खेल में आते ही, पांड्या कुछ दबाव में थे क्योंकि आईपीएल 2023 में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था और पहले दो एकदिवसीय मैचों में वे केवल 5 और 7 के स्कोर ही दर्ज कर सके थे।

पहले टी20 में भारत को मिली हार

See also  Hardik Pandya Future Team India: हार्दिक पंड्या पर बड़ा खतरा मंडराया, मुंबई इंडियंस के कप्तान भी नहीं रहेंगे?

पहले टी20I में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 149/6 रन बनाए। कप्तान रोवमेन पॉवेल अपनी टीम के लिए 48 रनों की पारी खेली। युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह को 2-2 विकेट मिले। वहीं, इसके जवाब में भारत ने 9 विकेट पर 145 रन बनाए। तिलक वर्मा ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। वेस्टइंडीज के तीन गेंदबाजों को दो-दो विकेट मिले।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...