Home Breaking News भारतीय क्रिकेटर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, 9 साल से नहीं मिल रहा था मौका, कहा- भारी मन से…
Breaking Newsखेल

भारतीय क्रिकेटर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, 9 साल से नहीं मिल रहा था मौका, कहा- भारी मन से…

Share
Share

भारतीय टीम ने सिडनी में खेले गए 2025 के पहले टेस्ट में हार के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 गंवाई. अब इस सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर ऋषि धवन ने संन्यास का एलान कर दिया. उन्होंने रविवार (05 जनवरी) को सोशल मीडिया के जरिए संन्यास लेने का एलान किया.

हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि उन्होंने सिर्फ सीमित ओवर के क्रिकेट से संन्यास का एलान किया. हिमाचल प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ऋषि ने अपनी पोस्ट में साफ किया कि वह सिर्फ लिमिटेड ओवर क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. इसका मतलब वह रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. बता दें कि ऋषि ने भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेला. उन्होंने 2016 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया और इसी साल वह टीम से बाहर हुए और दोबारा कभी जगह नहीं बना सके.

ऋषि ने सोशल मीडिया के जरिए संन्यास पर पोस्ट करते हुए लिखा, “भारी दिल के साथ, हालांकि मुझे कोई पछतावा नहीं हैं, मैं भारतीय क्रिकेट (सीमित ओवर) से अपने संन्यास का एलान करना चाहता हूं. यह एक ऐसा खेल है, जिसने पिछले 20 सालों में मेरी जिंदगी को परिभाषित किया है. इस खेल ने मुझे असीम आनंद और अनगिनत यादें दी हैं जो हमेशा मेरे दिल के बहुत करीब रहेंगी.”

उन्होंने आगे खुद को मिले मौकों के लिए शुक्रगुजार होते हुए लिखा, “मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA), पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के जरिए मुझे दिए गए मौकों के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए एक पल लेना चाहता हूं.”

See also  सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, इस अवॉर्ड को जीतने वाले पहले भारतीय बने

भारत के लिए खेला व्हाइट बॉल क्रिकेट 

ऋषि ने टीम इंडिया के लिए 3 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला. वनडे में उन्होंने 12 रन बनाए और 1 विकेट चटकाया. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 1 रन बनाया और 1 विकेट चटकाया. ऋषि ने जनवरी, 2016 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया और जून, 2016 में अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच खेला.

Share

Latest Posts

Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सम्मान पत्र व मेंडल पाकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे

एकाग्रचित होकर अपने विषयों पर करें अध्ययन-नरेंद्र कुमार मुंगड़ाबादशाहपुर। न्यू शक्ति कॉलेज...