Home Breaking News भारतीय नववर्ष स्वागत उत्सव उमंग 2082
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

भारतीय नववर्ष स्वागत उत्सव उमंग 2082

Share
Share

आज शनिवार, 29 मार्च को सिटी पार्क में आयोजित उमंग मेले के दूसरे दिन चित्रकला, मेंहदी और मिले सुर मेरा तुम्हारा समूह गान प्रतियोगिता आयोजित की गईं। जिसमें चित्रकला में 62 प्रतिभागियों ने भाग लिया, मेंहदी में 27 ने भाग लिया तथा समूह गान में 10 ने भाग लिया।

आज के मुख्य वक्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मेरठ प्रांत के सह प्रांत संपर्क प्रमुख वेदपाल आर्य ने बताया कि भारतीय संस्कृति वैज्ञानिक है तथा सृष्टि के प्रारंभ से ही है। हिंदू नववर्ष भी शास्त्र सम्मत तथा प्रकृति के अनुरूप है। हमारे नववर्ष में प्रारंभ से ही बारह माह हैं और प्रत्येक माह राशि के अनुसार है। वेदपाल जी ने बताया कि हमें स्व के आधार पर अपना तंत्र बनाना चाहिए। हम सभी को स्व का बोध हो। हमें अपना जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगांठ हिन्दी तिथि के अनुसार मनाना चाहिए । कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश्वरी सिंह ने किया। मेंहदी में प्रियंका प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय तथा अनिशा तृतीय रहीं।

कार्यक्रम में नरेश गुप्ता, ओम प्रकाश अग्रवाल, राजेंद्र सोनी, विवेक अरोरा, आनंद मिश्रा, गगन मिश्रा, बीना अरोरा, संगीता सक्सैना, गुड्डी तोमर, रीना, मीनाक्षी, वंदना, विनीता, कांतिपाल, रविनाथ आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

See also  ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इको विलेज वन सोसाइटी में दहेज हत्या के आरोप में पति हुआ गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...