Home Breaking News भारतीय मूल के मंत्रियों ने सिंगापुर के पीएम के भाई पर मानहानि का मुकदमा किया
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

भारतीय मूल के मंत्रियों ने सिंगापुर के पीएम के भाई पर मानहानि का मुकदमा किया

Share
Share

सिंगापुर। सिंगापुर में दो भारतवंशी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के छोटे भाई ली सीन यांग के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। मामला सरकारी बंगलों के किराए के विवाद से जुड़ा है। इस मामले की सुनवाई पांच सितंबर को सुबह नौ बजे होगी। बता दें कि दोनों मंत्रियों को जांच में क्लीन चिट मिल चुकी है।

भारतवंशी मंत्रियों ने लीन सीन यांग को भेजा पत्र

सिंगापुर के कानून और गृह मामलों के मंत्री के शनमुगम और विदेश मामलों के मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने जुलाई में ली सीन यांग को अपने वकीलों के माध्यम से एक पत्र भेजा था। इस पत्र में मांग की गई थी कि अगर ली सीन यांग उनके द्वारा लगाए गए आरोपों पर माफी नहीं मांगते हैं तो वह दोनों उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर देंगे।

एक बार फिर टूटा केदारनाथ धाम के पीछे का ग्लेशियर, हर तरफ छाया सफेद धुंआ, इस साल 4 बार हुई ऐसी घटना

ली सीन यांग ने दो मंत्रियों पर लगाए आरोप

एक इंटरनेट मीडिया पोस्ट में के शनमुगम ने बताया कि ली सीन यांग ने उन्हें और एक अन्य मंत्री बालाकृष्णन पर निजी फायदे के लिए सिंगापुर लैंड अथारिटी का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। आरोप था कि दोनों मंत्रियों के सरकारी बंगलों में बिना अनुमति के पेड़ काटे गए। साथ ही दोनों बंगलों के नवीकरण का भुगतान सिंगापुर लैंड अथारिटी द्वारा किया गया।

मई में बंगलों का पहली बार हुआ विवाद

इन बंगलों का विवाद पहली बार गत मई में हुआ था जब विपक्षी नेता और रिफार्म पार्टी के प्रमुख केनेथ जयरत्नम ने आरोप लगाया था कि मंत्रियों द्वारा सरकारी बंगलों का बाजार कीमत से कम किराए का भुगतान किया जा रहा है। सिंगापुर की भ्रष्टाचार निरोधी संस्था ने जांच की। जांच में मंत्रियों को क्लीन चिट मिल गई।

See also  50 करोड़ हासिल करने की तरफ बढ़ी मिशन रानीगंज, 11वें दिन हाथ लगी इतनी कमाई
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...