Home Breaking News इंडियन रोटी बैंक का कार्यक्रम”दो जून की रोटी मयस्सर हो सबको
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडियन रोटी बैंक का कार्यक्रम”दो जून की रोटी मयस्सर हो सबको

Share
Share

नोएडा :- हे!दो जून!तेरा बड़ा- बड़ा शुक्रिया कि तू कम से कम साल में एक दिन/मर्तबा तो मुफलिसी के मारों और मजलूमों को,बेशक रोटी मयस्सर न करा पाए, मगर उन्हें भी दो जून से अनचाही मोहब्ब्त का इजहार करना पड़ेगा। इसी सिलसिले में आज 2 जून को इंडियन रोटी बैंक द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक  कार्यक्रम आयोजित किया गया। इंडियन रोटी बैंक की एनसीआर यूनिट द्वारा यह कार्यक्रम  बॉटनिकल गार्डन बस स्टैंड, नोएडा में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम नोएडा की जिला महिला कॉर्डिनेटर अंजली एवं जिला कॉर्डिनेटर महावीर की कुर्बत में संपन्न हुआ। जिला महिला कॉर्डिनेटर अंजली ने आर्थिक सहयोग देने वाले विक्रम पांडे(संस्थापक),सबा नूरी, कविता झा, अजय भाटी, दिनेश भाटी, कविता सैनी, नीरज अवस्थी वरिष्ठ संपादक(दैनिक तरुनमित्र), निदा अहमद (आजतक), इति जैन, मुकेश कुमार, राज कुमार, महावीर, ज़ुबैर, आदित्य मिश्र एवं शरीरिक सहयोग देने वाले इतिशा, साहिल, सिद्धार्थ आदि का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।।

See also  'धरना हम झेलते हैं, वो लखनऊ में बैठकर तमाशा कर रहे' किसानों के प्रदर्शन पर पंकज सिंह ने दिया 15 दिन का अल्टीमेटम
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...