Home Breaking News अमेरिका में फिर भारतीय स्टूडेंट पर हमला, चार हथियारबंद लुटेरों ने बेरहमी से पीटा
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका में फिर भारतीय स्टूडेंट पर हमला, चार हथियारबंद लुटेरों ने बेरहमी से पीटा

Share
Share

अमेरिका के शिकागो शहर में भारतीय मूल के एक छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है. हमले को अंजाम कुछ हथियार बंद लोगों ने दिया. इस दौरान उन्होंने छात्र को धमकाते हुए उसका फोन और पर्स भी छीन लिया. पीड़ित परिवार वालों ने भारत सरकार से इस मामले को संज्ञान में लेने का अनुरोध किया है और उम्मीद जताई है कि छात्र को उचित चिकित्सा उपचार मिलेगा.

इंडियाना वेस्लीयन विश्वविद्यालय से मास्टर की डिग्री ले रहा है छात्र: 

पीड़ित छात्र का नाम सैयद मजाहिर अली बताया जा रहा है. अली हैदराबाद के रहने वाले हैं. वह मास्टर की डिग्री लेने के लिए शिकागो के इंडियाना वेस्लीयन विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रहे हैं. ABC7 शिकागो की रिपोर्ट के मुताबिक 4 फरवरी को वेस्ट रिज स्थित उनके अपार्टमेंट के पास हथियारबंद लुटेरों ने उनपर हमला कर दिया था.

सैयद मजाहिर अली का वीडियो हुआ वायरल:

हमले के बाद सैयद मजाहिर अली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस विडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि जब वह घर जा रहे थे तो 4 लोगों ने उन पर बुरी तरह से हमला कर दिया.

अली ने बताया उनके साथ यह हादसा तब हुआ जब वह खाना लेकर घर वापस जा रहे थे. इस दौरान 4 लोगों ने उन्हें घेर लिया और लातों-मुक्कों से पीटने लगे. हमलावर उनका फोन भी छीनकर भाग गए. उन्होंने मदद की गुहार लगाई है.

वायरल वीडियो में अली को खून से लथपथ देखा जा सकता है. उन्हें बुरी तरह से कई जगहों पर चोटे आईं हैं. एक अन्य वीडियो में हमलावरों को अली का पीछा करते हुए देखा गया है. क्योंकी जब वह अली को मार रहे थे तब वह जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहे थे.

See also  जोशीमठ भूधंसाव के बाद अब सुधरेगी सूरत, पीएमओ की निगरानी में 1845 करोड़ से पुनर्निर्माण; यह है पूरा प्लान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर काफी खतरनाक थे. उन्होंने अली के आंखों पर कई घूंसे मारे और पैरों से उनके चेहरे पर भी वार किया है। यही नहीं उन्होंने अली के पसलियों और पीठ पर भी खूब लात घूंसे बरसाए हैं.

पत्नी और बच्चे हुए परेशान

अली के साथ हुए इस भयावह घटना के बाद भारत स्थित उनकी पत्नी और बच्चे काफी परेशान हैं. अली के 3 बच्चे हैं. घटना के बाद उनकी पत्नी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से संपर्क किया है और अमेरिका जाने के लिए अनुरोध किया है.

शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने मंगलवार को इस मामले पर कहा कि वह अली की पत्नी के संपर्क में है और उन्हें इस मामले में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...