Home Breaking News प्लेन क्रैश होने से ठीक पहले फेसबुक पर लाइव था भारतीय युवक, कैमरे में कैद हुआ हादसा- सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

प्लेन क्रैश होने से ठीक पहले फेसबुक पर लाइव था भारतीय युवक, कैमरे में कैद हुआ हादसा- सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

Share
Share

नेपाल में रविवार को एक भीषण विमान हादसा हो गया है जिसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 5 भारतीय लोगों की भी जान चली गई है. इनमें से 4 लोग उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं. इस हादसे का एक फेसबुक लाइव वीडियो सामने आया है जो कि दिल दहला देने वाला है. इन भारतीय लोगों में से एक फेसबुक लाइव कर रहा था इसमें इस हादसे की भयानक वीडियो रिकॉर्ड हो गई. इस वीडियो में युवक लैंड करने से पहले खिड़की के बाहर का दृश्य दिखा रहा है. अचानक धमाके की आवाज आती है और सभी तरफ आग की लपटें फैल जाती हैं. यह वीडियो बहुत ही विचलित करने वाला है.

इस हादसे के बाद रविवार को देर शाम बचाव और तलाशी अभियान रोक दिया गया है और खड़ी चट्टानों से घिरी गहरी नदी की खाई में फंसे शेष शवों की तलाश के लिए सोमवार को फिर से अभियान शुरू होगा. मध्य नेपाल के रिसॉर्ट शहर पोखरा में सेती नदी के तट पर येति एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान दुर्घटना में कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई है. इस विमान में 72 लोग सवार थे, जिनमें पांच भारतीय नागरिक भी शामिल थे. विमान में चालक दल के चार सदस्य थे.

मलबे वाली जगह से कम से कम 32 शव बरामद किए गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, बचाव और तलाशी अभियान रविवार को रोक दिया गया था और अब इसे सोमवार को शुरू किया जाएगा. माय रिपब्लिका वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में मारे गए लोगों के शवों की पहचान सभी शवों को इकट्ठा कर लिये जाने के बाद ही शुरू होगी. सोमवार को सभी नियमित उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

See also  लिट्रेचर में एमए, चार बहनों के इकलौते भाई, 8 दलों के गठबंधन के समर्थन से बने नेपाल के राष्‍ट्रपति

एअरलाइंस के मुताबिक, सोमवार को केवल आपातकालीन और बचाव उड़ानें ही संचालित होंगी. येति एअरलाइंस ने ट्वीट किया, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि येति एअरलाइंस 9एन-एएनसी एटीआर-72 500 की दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों के शोक में येति एअरलाइंस की 16 जनवरी 2023 की सभी नियमित उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. हालांकि, आपातकालीन और बचाव उड़ानें फिर से शुरू होंगी.

एटीआर-72 विमान से जुड़ा पहला हादसा

नेपाल में रविवार को विमान दुर्घटना में 68 लोगों की मौत हो गई. देश में एटीआर-72 विमान से जुड़ा यह पहला हादसा था. विमान में चालक दल के चार सदस्यों समेत 72 लोग सवार थे. नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बताया कि येति एअरलाइन के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने पूर्वाह्न 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते वक्त विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

एटीआर-72 एक ट्विन-इंजन टर्बोप्रॉप क्षेत्रीय एयरलाइनर है जिसे फ्रांस और इटली में विमान निर्माता एटीआर द्वारा विकसित किया गया है. एटीआर फ्रांस की एयरोस्पेस कंपनी एयरोस्पाटाइल और इतालवी विमानन समूह एरीटालिया का एक संयुक्त उद्यम है. वर्तमान में, केवल बुद्ध एयर और येति एयरलाइंस नेपाल में एटीआर-72 विमान का इस्तेमाल करती हैं. माय रिपब्लिका अखबार के मुताबिक, नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला ने कहा कि नेपाल में एटीआर-72 विमान से संबंधित यह पहली दुर्घटना है.

एविएशन सेफ्टी नेटवर्क के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार की दुर्घटना नेपाल के इतिहास में तीसरी सबसे भीषण दुर्घटना थी. येति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा कि अभी तक किसी के जीवित बचने की कोई सूचना नहीं है. नेपाल का अचानक बदलते मौसम और दुर्गम स्थानों पर बनी हवाई पट्टियों के कारण विमान दुर्घटनाओं का बेहद खराब रिकॉर्ड रहा है.

See also  राम मंदिर बनने में ग़ाज़ियाबाद ने बहुत आहुतियां दी है - अतुल गर्ग

पांचों भारतीय उत्तर प्रदेश से थे

नेपाल में हुए विमान हादसे की वजह से मारे गए लोगों में चार उत्तर प्रदेश स्थित गाजीपुर जिले के निवासी थे. जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने रविवार को बताया, ‘नेपाल में हुए विमान हादसे में गाजीपुर के रहने वाले सोनू जायसवाल, अनिल राजभर, अभिषेक कुशवाहा और विशाल शर्मा भी शामिल हैं. वे कासिमाबाद तहसील के विभिन्न गांवों के रहने वाले थे.’ उन्होंने बताया, ‘मृतकों के परिवारों से संपर्क किया जा रहा है. हमारे उपजिलाधिकारी तथा अन्य अफसर उनसे मुलाकात कर रहे हैं.’ अखौरी ने बताया, ‘हम दूतावास के संपर्क में भी हैं. नेपाल में बचाव कार्य जारी है. फिलहाल रात होने के कारण यह रुक गया है लेकिन यह कल दोबारा शुरू होगा. शव प्राप्त होने के बाद हम आवश्यक कार्यवाही करेंगे.’

हादसे में मारे गये पांचवें भारतीय नागरिक संजय जायसवाल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया ‘हो सकता है कि वह पुश्तैनी रूप से गाजीपुर से जुड़े हों लेकिन अभी इस बारे में कोई पक्की जानकारी नहीं मिल पाई है. मिली सूचना के मुताबिक वह काठमांडू में रह रहे थे.’ गौरतलब है कि नेपाल में पिछले 30 साल में हुए सबसे भीषण हादसों में से यह एक है. यह यात्री विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते समय रविवार को नदी घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई. विमान में पांच भारतीय नागरिकों समेत 72 लोग सवार थे.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...