Home Breaking News पीएम मोदी की अगुवाई में पूरी दुनिया में बढ़ी भारत की साख -त्रिवेंद्र सिंह रावत
Breaking Newsउत्तराखंडराजनीतिराज्‍य

पीएम मोदी की अगुवाई में पूरी दुनिया में बढ़ी भारत की साख -त्रिवेंद्र सिंह रावत

Share
Share

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व विदेश मंत्री जयशंकर के कार्यकाल में भारत की साख पूरे विश्व में बढ़ी है। 2021 की तुलना में 2022 में भारतीय पासपोर्ट की इंडेक्स वैल्यू सात अंक बढ़कर 83 हो गई है।

2021 में यह 90 पर थी। इतना ही नहीं अब दुनिया के 59 देशों में भारतीय नागरिक बिना वीजा के भ्रमण कर सकता है और 35 देशों में भारत को अराइवल वीजा की सुविधा प्राप्त हुई है। यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक कार्यक्रम में कहीं।

बुधवार को धर्मपुर स्थित प्राचीन मंदिर परिसर में भाजपा महानगर के प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बतौर मुख्य वक्ता प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने केंद्र में मोदी सरकार को आठ वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों से कार्यकर्त्‍ताओं को अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि इंडिपेंडेंट फारेन पालिसी के कारण दो विपरीत ध्रुव के देशों से भी संबंध द्विपक्षीय बेहतर हो रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत न सिर्फ रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी उत्पादन कर रहा है, वरन स्पेस साइंस में भी उसने बड़ी छलांग लगाई है।

द्वितीय सत्र में प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने आत्मनिर्भर भारत व भारत का बढ़ता सुरक्षा सामर्थ्‍य, तृतीय सत्र में पूर्व सांसद बलराज पासी ने 2014 के बाद पैराडाइम शिफ्ट, चतुर्थ सत्र में प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख ज्योति गैरोला ने बदली परिस्थितियों में भाजपा का दायित्व, पांचवें सत्र में सांसद नरेश बंसल ने हमारा विचार परिवार, छठे सत्र में प्रदेश उपाध्यक्ष डा. देवेंद्र भसीन ने आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा, सातवें सत्र में प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने पिछले आठ सालों में अंत्योदय प्रयत्न, आठवें सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वैश्विक परिदृश्य में भारत और नवें सत्र में प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने संगठन रचना में कार्यकर्त्‍ता की भूमिका पर प्रकाश डाला।

See also  नोइड के प्राधिकरण के मुख्यकार्यपालक को सौंपा ज्ञापन

आज अंतिम सत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महानगर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। दूसरे दिन प्रशिक्षण वर्ग में महानगर प्रशिक्षण प्रमुख रविंद्र कटारिया, अध्यक्ष सीताराम भट्ट , उपाध्यक्ष बृजलेश गुप्ता, आनंद सागर, महामंत्री रतन चौहान, सतेंद्र नेगी, मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल आइटी सेल प्रभारी अनुराग भाटिया आदि उपस्थित रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...