Home Breaking News भारत की जीत का हर तरफ जश्न, वेस्ट यूपी में आधी रात को मनी दीपावली
Breaking Newsउत्तरप्रदेशखेलराज्‍य

भारत की जीत का हर तरफ जश्न, वेस्ट यूपी में आधी रात को मनी दीपावली

Share
Share

टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में दिवाली सा माहौल छा गया. विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से करारी शिकस्त देने के बाद जैसे ही टीम इंडिया ने विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया. वैसे ही जगह-जगह पर क्रिकेट प्रेमी घरों से निकलकर सड़क पर उतर आए और हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय का उद्घोष करना शुरू कर दिया. इस दौरान जमकर आतिशबाजी के साथ ही उन्होंने एक दूसरे को गले लगा कर जीत की बधाई भी दी.

17 साल बाद टीम इंडिया सात रनों से बनी विश्व विजेता: आईसीसी के सबसे पहले टी-20 विश्व कप में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में विश्व कप का खिताब जीतकर अपने नाम किया था. ठीक 17 साल बाद शनिवार को रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इस इतिहास को जब दोबारा दोहराया तो टीवी पर देख रहे करोडो क्रिकेट प्रेमियों की आंखें नम हो गई. टीम इंडिया की जीत के बाद लोगों ने एक दूसरे को घर पर मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामनाएं दी, तो वहीं शहर के सबसे चर्चित चौराहे फूलबाग पर क्रिकेट प्रेमियों का आधी रात एक बड़ा हुजूम उमड़ पड़ा. लोगों ने ढोल नगाड़े के साथ जमकर डांस किया और आतिशबाजी की वहीं, भारत माता की जय के नारे भी लगाए.

भारतीय क्रिकेटर कुलदीप के घर पर भी दिखा जश्न का माहौल: टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम में अपनी गेंदबाजी के जरिए शानदार प्रदर्शन करने वाले कानपुर के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी काफी अहम भूमिका निभाई. टी-20 विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद कुलदीप के घर वालों ने भी जमकर खुशियां मनाई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी.

See also  Digital Payment, OTP और आपके पेमेंट ऐप्स का बदलेगा गेम, RBI कर रहा ये तैयारी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...