Home Breaking News शारजाह से भारत आ रहे इंड‍िगो के प्‍लेन में आई खराबी, पाकिस्‍तान के कराची में आपात लैंडिंग
Breaking Newsराष्ट्रीय

शारजाह से भारत आ रहे इंड‍िगो के प्‍लेन में आई खराबी, पाकिस्‍तान के कराची में आपात लैंडिंग

Share
Share

नई दिल्ली। पायलट द्वारा विमान में तकनीकी खराबी की सूचना मिलने के बाद इंडिगो शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट को पाकिस्तान के कराची की ओर मोड़ दिया गया, जिसकी हवाई अड्डे पर जांच की जा रही है। एयरलाइन एक और विमान को कराची भेजने की योजना बना रही है। दो सप्ताह में कराची में उतरने वाली यह दूसरी भारतीय एयरलाइन है। इससे पहले, 5 जुलाई को नई दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट ने तकनीकी खराबी की वजह से पाकिस्तान के कराची हवाई अड्डे पर एहतियाती लैंडिंग की थी।

दूसरा विमान कराची के लिए रवाना

इंडिगो एयरलाइंस ने अपने एक बयान में कहा, ‘शारजाह-हैदराबाद उड़ान के पायलट द्वारा विमान में तकनीकी खराबी देखे जाने के बाद, एहतियात के तौर पर विमान को कराची, पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया। यात्रियों को हैदराबाद ले जाने के लिए कराची के लिए एक अतिरिक्त फ्लाइट भेजी जा रही है।

स्पाइसजेट की फ्लाइट ने कराची में की एहतियाती लैंडिंग

बता दें, पांच जुलाई को नई दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट की तकनीकी खराबी की वजह से कराची हवाई अड्डे पर एहतियाती लैंडिंग कराई गई थी। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया, ‘5 जुलाई, 2022 को, स्पाइसजेट बी 737 विमान संचालन उड़ान एसजी-11 (दिल्ली-दुबई) को एक संकेतक प्रकाश की खराबी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया था। विमान को कराची में सुरक्षित रूप से उतारा गया।’

कोलकाता एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

इसी सप्ताह बुधवार को दिल्ली से इंफाल जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के विमान की भी कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। इंडिगो विमान संख्या 6E2615 को इंफाल में उतरना था, लेकिन वहां मौसम खराब होने की वजह से लैंडिंग नहीं हो पाई, जिसकी वजह से इसे कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। विमान का ईंधन भी खत्म होने वाला था। विमान में कुल 141 यात्री सवार थे।

See also  पुलिस कप्तान ने कहा- दर्ज करो मुकदमा, इंस्पेक्टर ने किया इंकार; पूरा थाना लाइन हाजिर, दो चौकी प्रभारी भी हटाए

विमान के केबिन से उठा धुंआ

हाल ही , बीते 6 जुलाई को इंडिगो एयरलाइंस की रायपुर-इंदौर प्लाइट के चालक दल के सदस्यों ने ए 320 विमान के गंतव्य पर उतरने के बाद केबिन में से धुंआ उठते हुए देखा। इसकी जानकारी विमानन नियामक डीजीसीए के अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि सभी यात्री विमान से सुरक्षित उतर गए थे। डीजीसीए इसकी जांच कर रहा है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...