Home Breaking News Delhi के लक्ष्मी नगर में चलीं अंधाधुंध गोलियां, प्रॉपर्टी डीलर को मारकर भागे बदमाश
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

Delhi के लक्ष्मी नगर में चलीं अंधाधुंध गोलियां, प्रॉपर्टी डीलर को मारकर भागे बदमाश

Share
Share

नई दिल्ली। लक्ष्मी नगर इलाके में बुधवार देर रात गोलियां बरसा कर एक प्रापर्टी डीलर की हत्या कर दी गई। एक कार और एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाशों ने करीब छह राउंड गोलियां चलाईं। उसमें से तीन गोलियां प्रापर्टी डीलर मयूर चौहान को लगीं। जब तक उनको अस्पताल पहुंचाया गया, उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर टीमें गठित कर दी गई हैं। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस मान कर चल रही है कि हत्या रंजिश के चलते की गई है।

मयूर चौहान लक्ष्मी नगर के गुरु रामदास नगर में रहते थे। उनका प्रापर्टी खरीदने और बेचने का काम था। उनके स्वजन का कहना है कि बुधवार रात करीब 11 बजे एक कार और मोटरसाइकिल पर कुछ लोग मयूर से मिलने आए। घर के अंदर न आकर उन लोगों ने मयूर को बाहर बुलाया। जैसे ही उन्होंने घर की दहलीज से कदम बाहर रखा, मिलने आए लोगों ने उन पर लात-घूसे बरसाने शुरू कर दिए। किसी तरह वह जान बचाने के लिए भागे। आरोपितों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। तीन गोलियां लगने पर मयूर जमीन पर गिर गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए।

घायल अवस्था में मयूर हो उनके दोस्त इलाज के लिए पटपड़गंज स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गए। तब तक वह दम तोड़ चुके थे। करीब 12:06 मिनट पर पुलिस को इस घटना की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस को मालूम हुआ मयूर को उनके दोस्त अस्पताल ले गए हैं। फिर पुलिस अस्पताल पहुंची। गुस्साए स्वजन ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया।

See also  नोएडा मेगा वैक्स टारगेट से कम है, गाजियाबाद ने किया पार

गणेश नगर एक्सटेंशन में चलीं अंधाधुंध गोलियां, तोड़े वाहन

लक्ष्मी नगर की वारदात से ठीक पहले शकरपुरा थाना क्षेत्र के गणेश नगर एक्सटेंशन में प्राथमिक विद्यालय के पास का इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। बुधवार करीब 11:10 बजे दो कार, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी पर आए करीब डेढ़ दर्जन बदमाशों ने हवा में अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इतना ही नहीं बदमाशों ने वहां खड़े वाहनों में तोड़फोड़ कर दी, जिससे दो कारें और एक स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। यहां से दो लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस को वहां से गोलियों के खाली खोखे बरामद हुए। सूत्रों ने बताया कि इलाके में परचून की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति स्वजन के साथ कहीं से लौटने के बाद अपनी कार से उतर रहे थे, तभी गोलियां चलीं। इस घटना में वह भी बाल-बाल बच गए। इस मामले में भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच के लिए कई टीमों का गठन किया है।

एक ही गैंग का हाथ होने की आशंका

शकरपुर और लक्ष्मी नगर कम वक्त के अंतराल में एक जैसी घटनाएं हुई हैं। पुलिस को आशंका है कि किसी एक ही गैंग के बदमाशों ने दोनों जगहों पर वारदात को अंजाम दिया है। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है। दोनों जगहों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर पुलिस आरोपितों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

डीसीपी, पूर्वी दिल्ली का बयान

दोनों मामलों मे मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच की जा रही है। लक्ष्मी नगर मामले में रंजिश के अलावा कई अन्य बिंदुओं पर टीमें जांच में जुटी हुई हैं। दोनों जगहों पर हुई वारदात में काफी समानता है, ऐसे में हो सकता है किसी एक ही गैंग के बदमाशों ने इन्हें अंजाम दिया हो।

See also  फर्नीचर कारोबारी और बेटे की चाकू से गोदकर हत्या, पंखे से सिर कुचला

– प्रियंका कश्यप, डीसीपी, पूर्वी दिल्ली

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...