Home Breaking News औद्योगिक विकास मंत्री नंदी की बड़ी कार्रवाई, नोएडा के तत्कालीन ओएसडी नवीन कुमार सिंह को क‍िया निलंबित
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशग्रेटर नोएडा प्राधिकरणनोएडा प्राधिकरणप्राधिकरणराज्‍य

औद्योगिक विकास मंत्री नंदी की बड़ी कार्रवाई, नोएडा के तत्कालीन ओएसडी नवीन कुमार सिंह को क‍िया निलंबित

Share
Share

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी (Nand gopal nandi) ने नोएडा अथॉरिटी के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) नवीन कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है. ओएसडी पर भूखंड आवंटन में लापरवाही के आरोप हैं. नवीन कुमार सिंह इस समय ग्रेटर नोएडा में तैनात हैं. कुछ दिन पहले ही मंत्री नंदी ने ग्रेटर नोएडा की तत्कालीन वरिष्ठ प्रबंधक (नियो.) निमिषा शर्मा को सस्पेंड किया था.

क्या है मामला?
मंत्री नंदी ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा भूखंडों के आवंटन के लिए दिनांक 5 मार्च 2010 को योजना प्रकाशित की गई थी.  इस संबंध में प्राप्त हुए आवेदनों में दो व्यक्तियों को नहीं बुलाया गया. उनकी धनराशि नियमानुसार वापस कर दी गई. साल 2013 में इन दोनों आवेदकों ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की और भूखंड आवंटन की मांग की.

मंत्री नंदी ने कहा कि हाई कोर्ट को साल 2019 में प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी नवीन कुमार सिंह माध्यम से यह अवगत कराया गया कि 8 प्लॉट अभी रिक्त हैं जबकि 2019 में कोई प्लॉट रिक्त नहीं था. उन्होंने यह भी बताया कि कोर्ट के आदेश के अनुपालन में प्राधिकरण एवं शासन के समक्ष असमंजस की स्थिति उत्पन्न हुई.

मंत्री नंदी ने नवीन कुमार सिंह के इस प्रकार की गंभीर कृत्य और कार्यप्रणाली से असंतोष जाहिर किया. इसके साथ ही आगाह किया कि भविष्य में इस प्रकार के कार्य करने पर प्राधिकरण के संबंधित कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

See also  बंगाल के राज्यपाल ने सुवेंदु की 'प्रतिशोध' की आंशका पर ममता को पत्र लिखा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...